श्रेयस अय्यर बायोग्राफी – शुरुआती जीवन, परिवार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर, रिकॉर्ड और आँकड़े

जानें कैसे श्रेयस अय्यर ने बनाई अपनी पहचान। पढ़ें पूरी श्रेयस अय्यर बायोग्राफी और उनके खेल-कूद से जुड़े आंकड़े।

iconPublished: 27 Jan 2026, 10:15 AM
iconUpdated: 27 Jan 2026, 10:47 AM

श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इस श्रेयस अय्यर की जीवनी में, हम उनके शुरुआती जीवन, परिवार, घरेलू, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ-साथ श्रेयस अय्यर के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े को भी प्रस्तुत करेंगे।

श्रेयस अय्यर शतक के साथ कई महत्वपूर्ण अर्धशतक बना चुके हैं। इस लेख में आप श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड, उपलब्धियां और महत्वपूर्ण पारियों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

श्रेयस अय्यर का शुरुआती जीवन

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था, इसलिए यदि फैंस का प्रश्न यह है कि श्रेयस अय्यर कहां का है, तो उत्तर है मुंबई का।उन्होंने मुंबई के माटुंगा स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल और रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी शिक्षा पूरी की।

क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव बचपन से ही स्पष्ट रूप से दिखाई देता था और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही पेशेवर ट्रेनिंग शुरू कर दिया था। श्रेयस अय्यर की आयु 18 वर्ष थी तब से उन्होंने शिवाजी पार्क जिमखाना में प्रवीण आमरे से पेशेवर क्रिकेट ट्रेनिंग प्राप्त शुरू कर दी थी, जिससे उनके खेल को एक नई दिशा मिली।

श्रेयस अय्यर और उनके परिवार की पूरी जानकारी

वर्तमान में श्रेयस अय्यर उम्र 31 साल है और उन्हें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। मुंबई के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर जल्द ही सुर्खियों में आ गए, जिसके कारण श्रेयस अय्यर खबर में लगातार बने रहने लगे। उनकी इस सफलता का प्रभाव उनकी आर्थिक स्थिति पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। क्योंकि आज श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ करोड़ों रुपये में होने का अनुमान है। जो उनके क्रिकेट करियर, IPL कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स का परिणाम है। उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार के निरंतर समर्थन और सहयोग ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके परिवार में माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन भी है।

आइए जानते हैं श्रेयस अय्यर के पिता कौन हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिताजी का नाम संतोष अय्यर है जो तमिल परिवार से ताल्लुक रखते है और वे एक बिज़नेसमैन है। और उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के सपनों को पूरा करने में हमेशा उनका साथ दिया। वही उनकी माता का नाम रोहिणी अय्यर है जो हाउसवाइफ है। उनकी माता उनकी मां रोहिणी अय्यर मंगलोरियन तुलुवा समुदाय से हैं। उनके परिवार ने शुरुआत से ही क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें प्रेरित किया था। माता-पिता के अलावा, उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम श्रेष्ठा अय्यर है और वह एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर है।

श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर

  • श्रेयस अय्यर ने 2014 में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम को प्रदर्शक किया था। यूके के दौरे पर उन्होंने तीन मैच खेले और 297 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 99 रहा और उनका उच्चतम स्कोर 171 था और एक नया टीम रिकॉर्ड भी।
  • श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए नवंबर 2014-15 विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था और 273 रन बनाए थे।
  • उसी साल दिसंबर में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू किया और 809 रन बनाए थे। जिसमें श्रेयस अय्यर के शतक (2) और अर्धशतक (6) शामिल थे।
  • 2015-16 रणजी ट्रॉफी सीजन में श्रेयस अय्यर ने 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1321 रन बनाए थे। वे इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
  • 2016-17 रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने 42.64 की औसत से 725 रन बनाए थे जिसमें 2 सतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थी।
  • 2018 सितंबर में श्रेयस अय्यर को मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 के लिए उपकप्तान बना दिया था और उन्होंने मुंबई के लिए उस सीजन सर्वाधिक रन (373) बनाए थे।
  • 2018-19 देवधर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर को इंडिया बी की कमान सौंपी गई थी। 199 रनों के साथ वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
  • 2021 में काउंटी क्लब लंकाशायर ने श्रेयस अय्यर को रॉयल वनडे कप के लिए साइन किया था।
  • श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर

  • श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से डेब्यू किया था और उन्होंने 14 मुकाबलों में 439 रन बनाए थे।
  • 2018 में श्रेयस अय्यर कप्तान बन गए थे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए, जो टीम के सबसे कम उम्र कप्तान और आईपीएल में चौथे सबसे कम उम्र के कप्तान थे।
  • 2019 आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने सात साल बाद दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था।
  • 2020 आईपीएल में उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल मुकाबला खेला था। वहीं 2021 का सीजन चोट की वजह से मिस करने के बाद श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में केकेआर ने खरीद कर टीम की कमान सौंप दी थी।
  • उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2024 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बावजूद अगले सीजन से पहले केकेआर उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदा था।
  • अपनी कप्तानी में वे पंजाब किंग्स को भी लंबे समय के बाद फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन वे ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गए थे। उन्होंने आईपीएल में 133 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.22 की औसत से 3731 रन बनाए हैं। हालांकि, आईपीएल में श्रेयस अय्यर शतक नहीं लगा पाए है।

श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर

टी20 इंटरनेशनल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने से पहले श्रेयस अय्यर इंडिया ए और इंडिया अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं।

उन्होंने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 01 नवंबर 2017 को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर कर सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 58 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 33 गेंदों में 44 रन बनाए थे।

 20

2022 में श्रीलंका दौरे के दौरान श्रेयस अय्यर ने 204 रन बनाए और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज़ में श्रेयस अय्यर लगातार तीन नाबाद 50+ स्कोर बनाने वाले टी20 सीरीज़ के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बने थे। श्रेयस अय्यर ने लगातार तीन शतकों के साथ टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया था।

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की टी20 सीरीज़ की टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने चौथे और पाँचवें टी20 मैच में 8 और 53 रन बनाए थे।

वनडे

2017 नवंबर में श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम में चुना गया और 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अय्यर ने एक ओवर में 31 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से एक ओवर में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन थे।

2020 को श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 107 गेंदों पर 103 रन बनाकर अपना पहला वनडे शतक लगाया था।

2022 में श्रेयस अय्यर भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम का हिस्सा थे, जहाँ भारत ने सीरीज़ 2-1 से जीती थी।

श्रेयस अय्यर 2023 में भारत में खेले गए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की टीम का हिस्सा थे। 22 सितंबर 2023 को पहले वनडे में वह रनआउट हुए, जबकि 24 सितंबर को दूसरे वनडे में उन्होंने 90 गेंदों पर 105 रन की शानदार पारी खेली थी। 27 सितंबर 2023 को तीसरे वनडे में उन्होंने 48 रन बनाए, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच 66 रन से जीता था।

श्रेयस अय्यर 2023 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम का हिस्सा थे।17 दिसंबर 2023 को पहले वनडे में उन्होंने 52 रन बनाए और भारत ने 117 रन का लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीता था, लेकिन वह दूसरे और तीसरे वनडे में नहीं खेले थे।

टेस्ट

मार्च 2017 में, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हुए और एक फील्डर के रूप में उन्होंने स्टीव ओ'कीफ को रन आउट किया था।

नवंबर 2021 में, श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल हुए थे और 25 नवंबर को उन्होंने अपना डेब्यू किया था।

25 नवंबर 2021 को, श्रेयस अय्यर को सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप मिली और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए थे।

2023 में श्रेयस अय्यर दक्षिण ने अफ्रीका दौरे की टेस्ट टीम में थे। पहले टेस्ट में 31 और 6, दूसरे टेस्ट में 0 और 4 रन बनाए और भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करदी थी।

आईसीसी वर्ल्ड कप और अन्य टूर्नामेंट

2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 66.25 की औसत से 530 रन बनाए थे। भारत इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ट्रॉफी जीताने में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। वे इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे जिन्होंने 5 मुकाबलों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने क्रिकेटिंग जगत में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है:

  • श्रेयस अय्यर 2015-16 रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 73.38 की औसत से 1321 रन बनाए।
  • आईपीएल 2015 में उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ ऑफ द ईयर का खिताब जीता था।
  • श्रेयस अय्यर 2018 में आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सबसे युवा कप्तान बने।
  • 18 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में एक ओवर में 31 रन बनाकर भारत की ओर से वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
  • 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

श्रेयस अय्यर के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े

श्रेयस अय्यर के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 141 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 4892 रन बनाए है।

टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने 14 मैच खेले हैं, जहां उनका औसत 36.86, हाईएस्ट स्कोर 105,, और स्ट्राइक रेट 63.01 रहा है।

वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने 76 मैच खेले हैं, जहां उनका औसत 46.51, हाईएस्ट स्कोर 128, और स्ट्राइक रेट 98.57 रहा है।

टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस अय्यर ने 51मैच खेले हैं, जहां उनका औसत 30.66, हाईएस्ट स्कोर 74, और स्ट्राइक रेट 136.12 रहा है।

वही आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने 133 मुकाबलों में 3731 रन बनाए है। आईपीएल की 132 पारियों के दौरान उनका औसत 34.22 और स्ट्राइक रेट 133.4 का रहा है। आईपीएल में श्रेयस आयर का हाईएस्ट स्कोर 97 रन है।

क्रिकेट की दुनिया में रहना है अपडेट? देखिए IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और रोज़ाना के खेल समाचार, Photo Gallery, साथ ही बेहतरीन Web Stories— Sports Yaari Hindi पर।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

FAQs

Q: श्रेयस अय्यर ने कितने रन बनाए?

Q: श्रेयस अय्यर कहां का है?

Q: श्रेयस अय्यर के पिता कौन है?

Q: श्रेयस अय्यर की सैलरी कितनी है?

Q: श्रेयस अय्यर कितने करोड़ का मालिक है?