Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान, लेकिन खेलने पर क्यों मंडराया संकट?

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन फिर भी उनके खेलने पर तलवार लटकी हुई नजर आ रही है।

iconPublished: 03 Jan 2026, 05:45 PM
iconUpdated: 03 Jan 2026, 11:34 PM

Shreyas Iyer Availability Subject To Fitness: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस सीरीज के जरिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई, जो इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। वनडे के नियमित उपकप्तान श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मेन इन ब्लू का वाइस कप्तान बनाया गया।

हालांकि उपकप्तान बनने के बाद भी श्रेयस अय्यर का खेलना कंफर्म नहीं है। दरअसल बीसीसीआई ने स्क्वॉड का एलान करते वक्त यह साफ कर दिया कि अय्यर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

बीसीसीआई से क्लीयरेंस मिलना बाकी (Shreyas Iyer)

टीम जारी करने वाली रिलीज में बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिलना बाकी है। अगर उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिलता है, तो उनका खेलना मुश्किल में पड़ जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट (Shreyas Iyer)

अक्टूबर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में अय्यर को फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी। इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं लौट सके हैं।

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर का करियर (Shreyas Iyer)

बात करें श्रेयस अय्यर के करियर की, तो अब तक उन्होंने 14 टेस्ट, 73 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में अय्यर ने 811 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे की 67 पारियों में अय्यर ने 2917 रन स्कोर किए, जिसमें 5 शतक और 23 फिफ्टी शामिल हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 47 पारियों में अय्यर ने 8 अर्धशतक की मदद से 1104 रन बनाए।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Read more: हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी को फिर नहीं मिली जगह; हर्षित राणा टीम में

IND vs NZ: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस बेताब, भारत-न्यूजीलैंड के पहले वनडे के सारे टिकट पलक झपकते ही बिके