Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स खिलाड़ी शशांक सिंह की बर्थडे पार्टी के बाहर श्रेयस अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सिक्योरिटी गार्ड पर भड़कते हुए नजर आते हैं।
‘अरे आप खुद…’ सिक्योरिटी गार्ड की बड़ी गलती पर भड़क गए श्रेयस अय्यर, VIRAL हुआ वीडियो
Table of Contents
Shreyas Iyer angry on security gaurd: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों मैदान से दूर होने के बावजूद सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अय्यर को पसलियों में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि सिडनी में उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें आईसीयू में रखा गया और इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से उनकी स्थिति डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में थी।
कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब अय्यर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। हालांकि उनकी मैदान पर वापसी को लेकर अभी भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। मुंबई लौट चुके अय्यर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सिक्योरिटी गार्ड पर नाराज़ नजर आ रहे हैं।
सिक्योरिटी गार्ड पर क्यों भड़के Shreyas Iyer?
घटना पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह की बर्थडे पार्टी की बताई जा रही है, जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी पहुंचे थे। इस पार्टी में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अय्यर और शशांक के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उसी पार्टी के बाहर का है। वीडियो में अय्यर के आसपास फैंस की भीड़ देखी जा सकती है, जो उनसे मिल रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। इसी दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड खुद भी अय्यर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद अय्यर थोड़े नाराज़ हो गए।

अय्यर बोले “तुम्हारा काम है हटाना”
वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि अय्यर (Shreyas Iyer) सिक्योरिटी गार्ड से कहते हैं "भाई, तुम्हारा काम है हटाना... आप खुद ही फोटो लेने लग गए?" यह सुनते ही वहां मौजूद लोग भी थोड़ा हैरान रह जाते हैं और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
View this post on Instagram
कप्तानी में पंजाब को दिलाई फाइनल में जगह
बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और 11 साल बाद टीम को प्लेऑफ में पहुंचाकर सीधे फाइनल तक ले गए थे। उनके नेतृत्व की काफी प्रशंसा हुई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में हुई वनडे सीरीज में भी अय्यर टीम के उपकप्तान थे।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल