Shreyas Gopal Interview With Sports Yaari: श्रेयस गोपाल ने स्पोर्ट्स यारी को खास इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फेमस हैट्रिक की बात की, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस शामिल थे।
Shreyas Gopal Interview: कोहली-डिविलियर्स-स्टोइनिस को आउट कर हैट्रिक लेने वाले श्रेयस गोपाल ने SPORTS YAARI पर खोले बड़े राज

Shreyas Gopal On His Hat Trick: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने SPORTS YAARI से खास बात की। उन्होंने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर हैट्रिक चटकाई थी।
श्रेयस गोपाल के लिए यह पल काफी खास रहा था। हमारे रिपोर्टर प्रियांशू नवानी से बात करते हुए श्रेयस ने इसे CHOOSEBOLD मोमेंट के रूप में चुना। फिर इस हैट्रिक पर उन्होंने खुलकर बात की।
हैट्रिक पर क्या बोले Shreyas Gopal?
हमारे रिपोर्टर ने पूछा कि आपने हैट्रिक ली और उसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस का विकेट शामिल था। जब आपने 2 विकेट ले ली थी। उसके बाद दिमाग में क्या चल रहा था कि हैट्रिक हो जाए?
इसका जवाब देते हुए श्रेयस गोपाल ने कहा, "वो पॉवरप्ले का ओवर था। पांच ओवर का मैच था, तो विकेट जाने का सवाल ही नहीं उठता। उस ओवर में बहुत रन गया था। तो मेरे दिमाग में यही था कि कैसे 1 रन दूं या डॉट बॉल डालूं। पांच ओवर के मैच में डॉट बॉल डालना मुश्किल था। डॉट बॉल तभी हो रहा था या तो बीट हो रहा था बोल्ड हो रहा था।"
'सबसे अच्छा मोमेंट था'
उन्होंने आगे कहा, "मेरे दिमाग में था कि 01 रन कैसे दूं। टूर्नामेंट में स्टार लोग खेलते हैं। स्टोइनिस बड़ा नाम है, तो मेरे दिमाग में था अच्छा ओवर निकलाकर जाने का था। फिर वो विकेट हो गया। जाहिर तौर पर वह सबसे अच्छा मोमेंट था।"

श्रेयस गोपाल का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि श्रेयस गोपाल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 52 मुकाबल खेल लिए हैं। इन मैचों की 51 पारियों में बॉलिंग करते हुए 180 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 24 रनों का रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 51 पारियों में श्रेयस ने 25.94 की औसत से 52 विकेट अपने नाम किए।
Read more: 'मेरा काम आसान...', रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को खास अंदाज में बोला शुक्रिया
एशिया कप 2025 से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब