Shreyas Gopal Interview: विराट कोहली के खिलाफ श्रेयस गोपाल का रिकॉर्ड शानदार है। स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कोहली के खिलाफ अपना प्लान साझा किया है।
Shreyas Gopal Interview: 'उनको आउट करना...', विराट कोहली को अपनी 'गुगली' पर नचाने वाले श्रेयस गोपाल SPORTS YAARI से क्या बोले?

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया में राज किया है। उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता क्योंकि उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल माना जाता है। सिर्फ कुछ चुनिंदा गेंदबाज़ ही ऐसे हैं जो लगातार विराट कोहली को चुनौती देने में सफल रहे हैं।
इनमें श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) का नाम खास तौर पर लिया जाता है, जिनका रिकॉर्ड विराट कोहली के खिलाफ काफ़ी प्रभावशाली रहा है। स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने कोहली के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया और साथ ही यह भी खुलासा किया कि उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करते समय उनका प्लान क्या रहता है।
विराट कोहली के खिलाफ प्रदर्शन पर क्या बोले Shreyas Gopal
आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने जब श्रेयस गोपाल से पूछा कि विराट कोहली के खिलाफ इस तरीके के प्रदर्शन के पीछे का राज क्या है। तब श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने बताया कि उनके खिलाफ प्लान करना मुश्किल है और वे अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान देते हैं।
स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा “विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के सामने प्लान करना काफी मुश्किल होता है। मेरे दिमाग में यही रहता है कि अपनी लेग स्पिन और गूगली पर ध्यान दूं और एक ही जगह गेंद डालते रहूं। उतने अच्छे बल्लेबाज की कोई बड़ी कमजोरी नहीं होती है।”

विराट कोहली को करते थे सेट
श्रेयस गोपाल ने बताया कि वे हमेशा अपनी गेंद पर ध्यान देते थे। उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में ये रहता है कि डॉट गेंद कैसे डालूं, एक रन का बॉल कैसे डालूं, खासकर ओवर कैसे सेटअप करूं और बीच में एक-दो गेंद गूगली डालूं जो पैड पर जाकर लगे। उस समय गेंद सही हो गई लेकिन ऐसा नहीं था कि विराट कोहली आएं और मुझे आसानी से विकेट मिल जाएगा।”
मुश्किल है विराट के खिलाफ गेंदबाजी
उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, “मैंने उनके खिलाफ काफ़ी रन भी खाए हैं लेकिन कोहली जैसे खिलाड़ी को आउट कर आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ता है। उम्मीद है कि अगर मैं वापस से उनके सामने गेंदबाज़ी करूं तो और कुछ बार मैं उन्हें आउट कर पाऊं। हालांकि उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफ़ी मुश्किल है।”