Shreyas Gopal Interview: 'उनको आउट करना...', विराट कोहली को अपनी 'गुगली' पर नचाने वाले श्रेयस गोपाल SPORTS YAARI से क्या बोले?

Shreyas Gopal Interview: विराट कोहली के खिलाफ श्रेयस गोपाल का रिकॉर्ड शानदार है। स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कोहली के खिलाफ अपना प्लान साझा किया है।

iconPublished: 26 Aug 2025, 07:27 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 07:40 PM

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया में राज किया है। उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता क्योंकि उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल माना जाता है। सिर्फ कुछ चुनिंदा गेंदबाज़ ही ऐसे हैं जो लगातार विराट कोहली को चुनौती देने में सफल रहे हैं।

इनमें श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) का नाम खास तौर पर लिया जाता है, जिनका रिकॉर्ड विराट कोहली के खिलाफ काफ़ी प्रभावशाली रहा है। स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने कोहली के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया और साथ ही यह भी खुलासा किया कि उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करते समय उनका प्लान क्या रहता है।

विराट कोहली के खिलाफ प्रदर्शन पर क्या बोले Shreyas Gopal

आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने जब श्रेयस गोपाल से पूछा कि विराट कोहली के खिलाफ इस तरीके के प्रदर्शन के पीछे का राज क्या है। तब श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने बताया कि उनके खिलाफ प्लान करना मुश्किल है और वे अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान देते हैं।

RCB vs RR: Decoding Virat Kohli's performance against Shreyas Gopal

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा “विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के सामने प्लान करना काफी मुश्किल होता है। मेरे दिमाग में यही रहता है कि अपनी लेग स्पिन और गूगली पर ध्यान दूं और एक ही जगह गेंद डालते रहूं। उतने अच्छे बल्लेबाज की कोई बड़ी कमजोरी नहीं होती है।”

WhatsApp Image 2025 08 26 At 19 34 11 12e0adea

विराट कोहली को करते थे सेट

श्रेयस गोपाल ने बताया कि वे हमेशा अपनी गेंद पर ध्यान देते थे। उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में ये रहता है कि डॉट गेंद कैसे डालूं, एक रन का बॉल कैसे डालूं, खासकर ओवर कैसे सेटअप करूं और बीच में एक-दो गेंद गूगली डालूं जो पैड पर जाकर लगे। उस समय गेंद सही हो गई लेकिन ऐसा नहीं था कि विराट कोहली आएं और मुझे आसानी से विकेट मिल जाएगा।”

Virat Kohli and AB de Villiers fall to Shreyas Gopal in IPL hat-trick | Cricket News | Sky Sports

मुश्किल है विराट के खिलाफ गेंदबाजी

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, “मैंने उनके खिलाफ काफ़ी रन भी खाए हैं लेकिन कोहली जैसे खिलाड़ी को आउट कर आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ता है। उम्मीद है कि अगर मैं वापस से उनके सामने गेंदबाज़ी करूं तो और कुछ बार मैं उन्हें आउट कर पाऊं। हालांकि उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफ़ी मुश्किल है।”

Read more: 'लाइन क्रॉस मत करना...' एशिया कप 2025 में IND-PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने खुलेआम दी वॉर्निंग, बताया कौन जीतेगा मुकाबला?

Anaya Bangar: बिना शादी के मां बनना चाहती है लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर? वायरल हो रहे VIDEO में खुद कर डाला खुलासा

Follow Us Google News