Shreyas Gopal Interview: स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयस गोपाल ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और उनके चरित्र को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Shreyas Gopal Interview: 'उनसे बेहतर कोई नहीं...', श्रेयस गोपाल ने एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान; लोगों को लग सकती है मिर्ची

Shreyas Gopal on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय और सफल टीमों में से एक है। सीएसके के नाम 5 आईपीएल खिताब हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने हासिल किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
युवा खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलना चाहते हैं, वहीं अनुभवी खिलाड़ी भी उनके नेतृत्व का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं। श्रेयस गोपाल को भी आईपीएल 2025 में यह मौका मिला, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें नीलामी में खरीदा। स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयस गोपाल ने एमएस धोनी की कप्तानी पर अपने विचार व्यक्त किए।
एमएस धोनी को लेकर क्या बोले Shreyas Gopal
श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) से स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके का हिस्सा रहकर उन्हें क्या सीखने को मिला। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि एमएस धोनी को सभी खिलाड़ियों का पता होता है, किससे कब गेंदबाज़ी करवानी है और पूरे टैक्टिक्स देखने को मिलते हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा, “मुख्य तौर पर कैसे एक खिलाड़ी को हैंडल करते हैं, एक नए खिलाड़ी को कैसे टूर्नामेंट में डालते हैं, कौन सा ओवर किससे डलवाना है, ऐसी काफ़ी बातें हुई थीं। उनसे बेहतर कोई नहीं है, चाहे कप्तानी सीखना हो, मुकाबले फ़िनिश करना हो या टीम को चलाना हो।”

एमएस धोनी होना है मुश्किल
श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने आगे एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, “उनसे स्टारडम को कैसे संभालना चाहिए ये भी सीखने को मिलता है। लोगों को लगता है एमएस धोनी होना आसान है लेकिन ये काफ़ी मुश्किल है। फैन शोर मचाते हैं लेकिन इसके बाद विनम्र, सरल, सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील होना काफ़ी मुश्किल है। उनसे इसी वजह से काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है और यही उनकी महानता है।”