Shoaib Malik:भारतीय टीम से मिली हार के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर करने के फैसले पर नाराज़गी जताई।
भारत से पीटने के बाद शोएब मलिक को आई बाबर-रिजवान की याद, पाकिस्तान मैनेजमेंट से कर डाले कई सवाल

Table of Contents
Shoaib Malik on Azam-Rizwan: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की। टीम इंडिया के दमदार ऑलराउंड खेल के सामने पाकिस्तान टिक ही नहीं पाया और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को याद किया और मौजूदा टीम की रणनीति पर सवाल खड़े किए। आइए जानते हैं, शोएब मलिक ने क्या कहा।
Shoaib Malik को आई बाबर-रिज़वान की याद
भारतीय क्रिकेट टीम से हार के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए कई बदलाव किए, लेकिन मैदान पर न तो आक्रामकता दिखी और न ही रणनीति कामयाब रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर यही क्रिकेट खेलनी थी तो बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर करने का कोई मतलब नहीं था।
एक चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा, “अगर आपने प्लान किया है कि आक्रामक क्रिकेट खेलनी है तो वही खेलो। ये किस तरह की क्रिकेट है? अगर आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलनी थी तो इतने सारे बदलाव क्यों किए?”
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को किया बैक
शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने आगे कहा, “अगर आपको ऐसी ही क्रिकेट खेलनी थी तो बाबर और रिज़वान के साथ ही रहते, फिर उन्हें क्यों निकाला? फिर उनसे स्ट्राइक रेट बदलने की बात क्यों की? ये चीज़ें बनती नहीं हैं। अगर आप सिर्फ दो सीरीज़ के अंदर ही अपने खेलने का तरीक़ा बदल लेते हो, तो फिर वो सारी बातें कहाँ गईं?”
मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म हैं बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल के समय में टी20 फॉर्मेट को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को इस फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया था। यही वजह है कि एशिया कप 2025 में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Read more: 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर BCCI का रुख साफ, सुपर-4 IND vs PAK में भी यही कदम दोहराएगी टीम इंडिया!