Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के बाद शोएब मलिक का तीसरी वाइफ सना जावेद से भी होगा तलाक! जानिए पूरा माजरा

Shoaib Malik And Sana Javed Divorce Rumours: शोएब मलिक और सना जावेद को लेकर तलाक की चर्चा तेज हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 03 Oct 2025, 06:42 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 06:45 PM

Shoaib Malik And Sana Javed Divorce Rumours: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होकर जनवरी, 2024 में लॉलीवुड एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी। दोनों ने बड़े ही प्राइवेट ढंग से निकाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब दोनों के तलाक की खबर भी सामने आ गई है।

बता दें कि शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की थी। वहीं, सना जावेद की मलिक के साथ दूसरी शादी रही थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर सना जावेद से शादी करने से पहले आयशा सिद्दीकी नाम की महिला और सानिया मिर्जा से शादी कर चुके थे।

Shoaib Malik and Sana Javed

सना जावेद ने उमैर जसवाल का छोड़ा था साथ

सना जावेद ने पहली शादी पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल से 2020 में की थी। सिर्फ तीन साल बाद ही दोनों ने अपना-अपना रास्ता अलग कर लिया था। इसके बाद सना जावेद ने शोएब मलिक से शादी की।

Shoaib Malik और सना जावेद के तलाक की चर्चा तेज क्यों हुई?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शोएब मलिक और सना जावेद किसी इवेंट में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि एक साथ बैठे होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। बात तो छोड़िए, दोनों एक दूसरे को देख भी नहीं रहे हैं।

Shoaib Malik and Sana Javed
Shoaib Malik and Sana Javed

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के चेहर पर गुस्सा साफतौर से देखने को मिल रहा है। हालांकि अब तक दोनों के तलाक या उससे जुड़े किसी भी मसअले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर दोनों एक्टिव (Shoaib Malik)

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दोनों एक्टिव दिख रहे हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। शोएब मलिक और सना जावेद ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर कोलैब करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।


Read more: KL Rahul Celebration: केएल राहुल ने मुंह में उंगली डालकर क्यों सेलिब्रेट किया शतक? बल्लेबाज ने दिया जवाब

Ravindra Jadeja: एक बार फिर मयान से निकली रविंद्र जडेजा की तलवार, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक