‘बेकार चयन, बेकार कोचिंग...’ लाइव टीवी पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, PCB के साथ हेड कोच पर भी साधा निशाना

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी और चयन पर सवाल उठाए।

iconPublished: 23 Sep 2025, 05:57 PM

Shoaib Akhtar Targeting PCB and Mike Hesson: एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत से मिली हार ने पाकिस्तान क्रिकेट में एक और बहस छेड़ दी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा लाइव टीवी पर फूट पड़ा। ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर अख्तर (Shoaib Akhtar) ने न सिर्फ टीम चयन पर सवाल उठाए बल्कि हेड कोच माइक हेसन को भी जमकर घेरा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह सुपर फोर मैच 21 दिसंबर को खेला गया था। भारत ने इसे 6 विकेट से जीत लिया था। इस हार के बाद पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी।

Shoaib Akhtar ने ठहराया हेड कोच को जिम्मेदार

इस हार का ठीकरा शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सीधे कोच हेसन पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि चयन में बिल्कुल भी समझदारी नहीं दिखाई गई। उनका गुस्सा खासतौर पर हुसैन तलत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर था।

Shoaib Akhtar Targeting PCB and Mike Hesson on Live TV after India defeat Pakistan in Asia Cup 2025 Super-4 IND vs PAK

लाइव शो के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “कोच से पूछना चाहिए कि उनका दिमाग कहां है? यह बेकार की कोचिंग और बेकार का चयन है। मुझे लगता है जैसे मैं ही धोखेबाज़ हूं, जिसने 15 साल क्रिकेट खेलकर भी कुछ नहीं सीखा।”

अख्तर का PCB पर बयान

बहस के दौरान शोएब मलिक ने शोएब अख्तर से पूछा कि अगर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का अध्यक्ष बना दिया जाए तो वे क्या बदलाव करेंगे। इस पर अख्तर ने साफ कहा कि पीसीबी कभी उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं देगा, क्योंकि वे वही करेंगे जो सही होगा।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि अगर उन्हें तीन साल मिलें तो वे खिलाड़ियों को डरमुक्त क्रिकेट खेलने की आजादी देंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “मैं सैम अय्यूब जैसे बल्लेबाज से कहूंगा बेटा खेलो, पूरे साल तुम्हें मौका मिलेगा। तभी असली परफॉर्मेंस आएगी। पीएसएल में रन बनाना आसान है, लेकिन दबाव वाले मैचों में असली बल्लेबाजी करनी होती है।”

अख्तर ने किया अभिषेक शर्मा का जिक्र

शोएब अख्तर ने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि “उसके पास लाइसेंस है, इसलिए वो निडर होकर खेल रहा है।” अब अख्तर का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More Here:

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News