नो हैंडशेक से बौखलाया पाकिस्तान! भारत से हारने पर शोएब अख्तर को याद आया 'भाईचारा', दिग्गज गेंदबाज का छलका दर्द

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एक और धमाकेदार जीत दर्ज की। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद मैदान से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं ‘नो हैंडशेक विवाद’ ने। अब विवाद पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का दर्द छलका है।

iconPublished: 15 Sep 2025, 10:59 AM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 11:02 AM

Shoaib Akhtar on No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भले ही भारत की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ हो, लेकिन मैच के बाद 'नो हैंडशेक' की घटना ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। अब इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

बता दें कि एशिया कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत इसे 25 गेंद रहते 7 विकेट से जीतने में सफल रहा।

Shoaib Akhtar का बयान

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने बयान में भारतीय टीम को निशाने पर लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल पर कहा, “इसे राजनीतिक मत बनाइए। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच था। हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है। ग्रेस दिखाइए। झगड़े तो होते रहते हैं, माहौल गरम रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हाथ ही न मिलाएं। इस मामले को इतना आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं थी।”

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यहां तक कहा कि भारतीय टीम के इस रवैये के चलते पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाना सही था।

क्या है पूरा मामला?

एशिया कप मुकाबले के बाद विवाद खड़ा हो गया। शुरुआत टॉस के समय हुई, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी जब हाथ मिलाने भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो दरवाजे बंद मिले। इससे साफ संकेत मिला कि भारतीय टीम ने मैच के बाद भी दोस्ताना व्यवहार से दूरी बनाए रखी।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच हाईलाइट्स

मैच की बात करें तो, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा मुकाबले में मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में, भारत ने अभिषेक शर्मा की 13 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाबाद 47 रन की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।

Read More Here:

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News