Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू हो गया है। भारत और यूएई के बीच मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम की मजबूती पर हैरानी जताई है।
'अभिषेक भी आया है? संजू है? तिलक भी?' एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड देख चकराया शोएब अख्तर का सिर!

Shoaib Akhtar on India Squad: एशिया कप 2025 के आगाज के साथ ही क्रिकेट फैंस का उत्साह भी चरम पर है। भारतीय टीम आज यानी 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भारतीय टीम को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है।
बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत और यूएई अपने अभियान की शुरुआत इसी मैच से करने जा रहे हैं। टीम इंडिया इस कप की डिफेंडिंग टीम है। ऐसे में वो यूएई को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
स्क्वॉड की गहराई ने किया Shoaib Akhtar को हैरान
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक और उमर गुल एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भारतीय टीम पर चर्चा कर रहे थे। जैसे ही पैनलिस्टों को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम दिखाई गई, अख्तर का रिएक्शन देखकर सभी हैरान रह गए। अख्तर ने हैरानी जताते हुए कहा, "अच्छा, अभिषेक भी आए हैं? बुमराह भी हैं? संजू सैमसन भी हैं, आखिरकार तिलक भी हैं। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह भी हैं, शुभमन भी हैं, सूर्या भी हैं, शिवम दुबे, अक्षर पटेल... यार, किसको छोड़ेंगे?"

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के चेहरे के हाव-भाव साफ बताते थे कि भारतीय टीम की ताकत देखकर वे चौंक गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यूएई के लिए हार भी जीत जैसी होगी, बस शर्त यह है कि हार बड़े अंतर से न हो। अख्तर ने कहा, “हम जानते हैं कि यूएई यह मैच हारेगा। लेकिन अगर छोटे अंतर से हार हुई, तो वह उनके लिए पॉजिटिव नतीजा होगा।”
यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?
क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी