‘फखर आउट नहीं था...’ पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर का थर्ड अंपायर पर फूटा गुस्सा, उठाए गंभीर सवाल; VIDEO

Asia Cup 2025: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अंपायरिंग के स्तर पर भड़क गए हैं। अख्तर ने विशेष रूप से ओपनर फखर जमान के आउट होने के फैसले को गलत बताया और कहा कि यह मैच का रुख बदल सकता था।

iconPublished: 22 Sep 2025, 10:49 AM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 11:01 AM

Shoaib Akhtar on Fakhar Zaman Out: एशिया कप 2025 का दूसरा सुपर-4 मैच बेहद रोमांचक रहा। ये मैच 19 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में फखर जमान का आउट होना चर्चा का विषय बन गया।

जिसकी वजह से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंपायरिंग के मानकों की आलोचना की। अख्तर ने फखर जमान के विवादास्पद आउट होने को गलत बताया और कहा कि इस फैसले से पाकिस्तान की जीत की संभावनाओं पर गहरा असर पड़ सकता था।

Shoaib Akhtar का बयान

टापमाड पोस्ट-मैच शो में शोएब अख्तर ने कहा, "फखर आउट नहीं था। उसे शक का फायदा मिलना चाहिए था। मुझे वहां से एंगल नहीं मिल रहा, क्यों नहीं मिल रहा एंगल? 26 कैमरे लगे हैं, फिर भी एंगल नहीं दिखा। तीसरे अंपायर ने बस दो एंगल देखे और फैसला दे दिया। उनमें से एक में गेंद जमीन के पास लग रही थी।"

Shoaib Akhtar on Fakhar Zaman out controversy Asia Cup 2025 super-4 IND vs PAK

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि अगर फखर जमान खेलते तो शायद मैच का परिणाम बदल जाता। उनका मानना है कि इस फैसले ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर मनोवैज्ञानिक दबाव डाला और थर्ड अंपायरिंग का स्तर निराशाजनक रहा।

क्या हुआ था मैदान पर?

ये घटना पाकिस्तानी पारी के तीसरे ओवर में हुई। फखर जमान शानदार फॉर्म में थे और 9 गेंदों पर 15 रन बना चुके थे। उन्होंने हार्दिक पांड्या की ऑफ-कटर गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने हल्का किनारा लिया और विकेटकीपर संजू सैमसन ने डाइव लगाकर कैच लपका। फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया, जिन्होंने कई एंगल से देखने के बाद फखर को आउट करार दिया। रीप्ले में गेंद जमीन के काफी करीब दिख रही थी, जिससे फैसला विवादास्पद हो गया। फखर भी निराश होकर पवेलियन लौट गए।

IND vs PAK हाइलाइट्स

सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 110 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद उनका स्कोर बड़ा नहीं हो पाया और पूरे 20 ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

भारत की पारी की शुरुआत भी मजबूत रही, लेकिन बीच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कुछ समय के लिए दबाव बनाया। फिर भी, टीम इंडिया ने बढ़त बनाई और 18.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवा कर 174 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।

Read More Here:

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News