रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत से पहले मुंबई टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले मुकाबले से उनके टीम का अहम ऑल राउंडर चोटिल हो गया है।
भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, अचानक लौटना पड़ गया मुंबई वापिस

टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुटी है, वहीं घरेलू क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मुंबई की टीम को करारा झटका लगा है। भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट की खबर ने न सिर्फ टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है बल्कि फैंस के बीच भी हलचल मचा दी है।
रणजी ट्रॉफी इस बार 38 टीमों के बीच खेली जाएगी, जिसमें पहले राउंड में 19 मुकाबले होंगे। हर टीम सीजन की मजबूत शुरुआत चाहती है, खासकर मुंबई जैसी दिग्गज टीम जो पिछले सीजन में प्ले-ऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही शिवम दुबे (Shivam Dube) की गैरमौजूदगी ने संतुलन बिगाड़ दिया है।
मुंबई की टीम को बड़ा झटका
मुंबई टीम के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) श्रीनगर पहुंचे थे, जहां टीम को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना था। लेकिन श्रीनगर की ठंड में उनकी कमर में जकड़न हो गई। मेडिकल टीम की जांच के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई और तुरंत मुंबई लौटने के निर्देश दिए गए। ऐसे में वह रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
दुबे (Shivam Dube) की अनुपस्थिति मुंबई के लिए बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि वह टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से एक हैं। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई को इस बार एलीट ग्रुप डी में हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पॉन्डिचेरी, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसी मजबूत टीमों से मुकाबला करना है। पिछले सीजन में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उन्हीं के घर में हराया था, और अब टीम उस हार का बदला लेने के मूड में है।
Shivam Dube भारत की टी20 टीम का हिस्सा
शिवम दुबे (Shivam Dube) को हाल ही में भारत की टी20 टीम में चुना गया है, जो इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। उम्मीद की जा रही है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही फिट होकर 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। दुबे ने हाल ही में एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को कई मौकों पर मजबूती दी।