‘गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्कल और सूर्यकुमार ने...’ शिवम दुबे ने चौथे टी20 मुकाबले के बाद बताई टीम की रणनीति, लीडरशिप ग्रुप को लेकर दिया बड़ा बयान

Shivam Dube: शिवम दुबे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 167 रन का स्कोर इस मैदान पर जीत के लिए पर्याप्त था। उन्होंने बताया कि टीम ने बड़े मैदान को ध्यान में रखते हुए खास गेंदबाजी योजना बनाई थी।

iconPublished: 06 Nov 2025, 11:42 PM
iconUpdated: 07 Nov 2025, 12:15 AM

Shivam Dube press conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में अब 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया जिस वजह से टीम इंडिया को ये जीत मिल पाई है।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बात रखी। दुबे ने बताया कि इस पिच पर 167 रन का स्कोर टीम के लिए काफी था क्योंकि भारतीय गेंदबाजों पर उन्हें पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि बड़े मैदान और रणनीतिक गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

Shivam Dube ने गेंदबाजों की करी तारीफ

इस मुकाबले के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा “167 इस मैदान पर बहुत अच्छा स्कोर था क्योंकि हमारे पास क्वालिटी गेंदबाज हैं चाहे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज। मुझे हमारी बॉलिंग यूनिट पर पूरा भरोसा था और पूरी टीम को था कि हम इस स्कोर को डिफेंड कर लेंगे।”

बड़े मैदान पर बनाई थी खास योजना

दुबे (Shivam Dube) ने बताया कि टीम ने मैच से पहले ही बड़े साइड बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए खास रणनीति तैयार की थी। उन्होंने कहा, “यह टी20 गेम है और कोई भी बल्लेबाज आकर शॉट खेल सकता है, लेकिन इस मैदान पर साइड बाउंड्री बड़ी थी। हमने पहले से प्लान बना लिया था कि हमें कहां बॉल डालनी है और हमें विश्वास था कि हम रन रोक सकते हैं।”

Cricketer Shivam Dube stands on field wearing blue and orange Indian national team jersey with Apollo sponsor logo BCCI emblem and India text visible arms extended in motion black background.

गेंदबाजी योजना पर बात करते हुए दुबे ने कहा, “हमारा प्लान था कि गेंदबाजी बड़े बाउंड्री वाले हिस्सों में करें क्योंकि वहां छक्का मारना मुश्किल होता है। यहां की बाउंड्री 80 मीटर से ज्यादा थी। चाहे बल्लेबाज बॉल को अच्छे से कनेक्ट भी करे, फिर भी मारना आसान नहीं था। हमने स्मार्ट बॉलिंग की कोशिश की और जब कोई बल्लेबाज सेट हुआ तो उसे बड़ी साइड की ओर खेलने के लिए मजबूर किया।”

मोर्ने और गौतम ने सिखाया ‘स्मार्ट बॉलिंग’ का मंत्र

दुबे (Shivam Dube) ने कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि मोर्ने मोर्कल, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने उनकी गेंदबाजी को निखारने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “जब मुझे बॉलिंग का मौका मिला, तो मुझे पहले से पता था कि क्या करना है। मोर्ने, गौति भैया और सूर्या ने मेरे लिए एक शानदार प्लान तैयार किया था। मोर्ने ने छोटे-छोटे टिप्स दिए जिनसे मेरी बॉलिंग और बेहतर हुई।”

Group of Indian cricket players in blue and orange uniforms with numbers like 3, 77, 72 on backs, celebrating by raising hands and jumping together on a green field near a stadium boundary with Australian flags and sponsor banners in background, Shubman Gill visible with number 77.

नंबर-3 पर प्रमोशन का भी बताया राज

दुबे (Shivam Dube) ने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने पर भी अपनी रणनीति साझा की। “नेट्स में मैंने बहुत प्रैक्टिस की थी कि यहां के बाउंस को कैसे हैंडल करना है क्योंकि भारत से ज्यादा बाउंस है। यह मेरा पहला दौरा है, इसलिए मैं जल्दी एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे बताया, “जब मैं नंबर-3 पर आया, तब रन थोड़े धीमे बन रहे थे और मुझे पता था कि (एडम) गेंदबाजी करने वाला है। मैंने फास्ट बॉलरों के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लिया क्योंकि वे साइड बाउंड्री की दिशा में बॉलिंग कर रहे थे। प्लान यही था कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करें और स्पिनर्स पर अटैक करें।”

Read More Here:

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा