हार्दिक पांड्या से हुई शिवम दुबे की तुलना तो भारतीय ऑलराउंडर ने कही दिल जीतने वाली बात, बोले- उनसे हमेशा...

Shivam Dube: हार्दिक पांड्या से अपनी तुलना को लेकर, यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद शिवम दुबे ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा।

iconPublished: 11 Sep 2025, 12:05 PM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 12:13 PM

Shivam Dube on Hardik Pandya: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

भारत की ओर से कुलदीप यादव हीरो रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं शिवम दुबे ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए। हालांकि, मुकाबले के बाद जब उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से की गई तो उन्होंने एक दिल छू लेने वाला बयान दिया।

हार्दिक पांड्या पर क्या बोले Shivam Dube

यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक पांड्या से तुलना के बारे में कहा कि वे उनके भाई जैसे हैं और उनसे काफी कुछ सीखते रहते हैं। उन्होंने कहा, “हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं लगातार सीखता रहता हूँ। वे मेरे भाई जैसे हैं।”

Shivam Dube bagged a career-best 3 for 4, UAE vs India, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 10, 2025

उन्होंने आगे कहा “उनका आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव बहुत बड़ा है। मैं उनसे जितना हो सके उतना सीखना चाहता हूँ। मैं अक्सर उनसे सवाल पूछता रहता हूँ, यहां तक कि बल्लेबाज़ी के बारे में भी। मैंने कभी तुलना के बारे में नहीं सोचा। मेरा मकसद सिर्फ इतना है कि उनके साथ खेलते हुए मैं सीखूं और उस ज्ञान का इस्तेमाल करके खुद को बेहतर बना सकूं।”

Shivam Dube ने डाला कमाल का स्पेल

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की, जहां शिवम दुबे (Shivam Dube) ने केवल 2 ओवर में 4 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। शिवम दुबे अपनी गेंदबाजी को लगातार बेहतर करते हुए नजर आ रहे हैं।

Shivam Dube wearing an Indian cricket team jersey with orange and blue colors, standing on a cricket field. Another player in a pink and purple jersey with the number 22 is visible in the background, wearing a helmet and facing away.

भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने वाली यूएई टीम को कुलदीप यादव के 4 और शिवम दुबे के 3 विकेट की मदद से सिर्फ 57 रनों पर रोक दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 4.3 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की।

Read more: IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर

IND vs UAE: लगातार 15वीं और सबसे बड़ी जीत से लेकर भारत ने यूएई के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सिर्फ 27 गेंदों में जीता मैच

Follow Us Google News