IPL 2026: शिवसेना की हरियाणा यूनिट ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो आईपीएल 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं खेलने देंगे।
हिंदुओं पर हमला बर्दाश्त नहीं! शिवसेना का बड़ा ऐलान, IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नहीं खेलने देंगे
IPL 2026: बांग्लादेश में हालात बत से बदतर हो रहे हैं, जिसको देखते हुए हरियाणा की शिवसेना यूनिट ने बड़ा एलान करते हुए कह दिया है कि वो आईपीएल 2026 (IPL 2026) में बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खेलने देंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार की लगातार दुनियाभर में निंदा हो रही है।
बता दें कि हरियाणा की शिवसेना यूनिट के प्रमुख नीरज सेठी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने से रोकने की खुली चेतावनी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले नीरज सेठी? (IPL 2026)
नीरज सेठी ने कहा, "जिस हिसाब से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो हम लोगों ने यानी शिवसेना हरियाणा ने यह चेतावनी दी है कि हम लोग आईपीएल के अंदर बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नहीं खेलने देंगे।"
VIDEO | Gurugram: Haryana Shiv Sena chief Neeraj Sethi says, "The way atrocities is being done to Hindus in Bangladesh, hence the Haryana Shiv Sena has decided to not let Bangladesh players play in matches here in Haryana..."#Bangladesh pic.twitter.com/R4uGO0B3CM
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
उन्होंने आगे कहा, "अभी तो आईपीएल आ रहा है, इसलिए आईपीएल के लिए बोल रहे हैं। कम से कम आईपीएल के अंदर तो नहीं खेलने देंगे। बाकी अगर ये नहीं सुधरे तो हम उन्हें किसी भी मैच में नहीं खेलने देंगे।"
मुस्तफिजुर रहमान को मिली करोड़ों की कीमत (IPL 2026)
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की रकम मिली। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि उनके खेलने पर रोक लगेगा या नहीं। खिलाड़ियों के खेलने या ना खेलने का फैसला मुख्य: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI पर निर्भर करेगा।

बांग्लादेश में हिंदू युवकों की मौत (IPL 2026)
गौरतलब है कि बांग्लादेश में खराब हालात का नतीजा यह निकला कि 18 दिसंबर को भीड़ ने हिंदू युवक चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद राजबाड़ी जिले के पांगशा इलाके में में एक हिंदू युवक अमृत मंडल की जान जाने की खबर सामने आई। सरकार के तख्तापटल के बाद से ही बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है।
Read more: पड़ोसी मुल्क के इस गेंदबाज ने T20 मैच में 8 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कौन है ये धुरंधर बॉलर?