बेटे जोरावर को याद कर अचानक भावुक हुए शिखर धवन, बोले- जब दोस्तों को अपने बच्चों के साथ...

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने बेटे जोरावर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। धवन ने कहा कि दोस्तों को बच्चों के साथ देखने के बाद यही लगता है कि जोरावर भी ऐसे ही होता।

iconPublished: 07 Aug 2025, 11:36 PM
iconUpdated: 07 Aug 2025, 11:39 PM

Shikhar Dhawan Emotional For Son Zoravar: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार (07 अगस्त) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह काफी इमोशनल दिखाई दिए। गब्बर के नाम से मशहूर धवन को अचानक अपने बेटे जोरावर की याद आ गई। उन्होंने बेटे की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए बड़ा ही भावुक कैप्शन लिखा।

धवन ने बताया कि बेटे की फोटो देखकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। गब्बर ने कहा कि कुछ पल वाकई में दिल बहुत करीब रहते हैं। बताते चलें कि धवन का बेटा जोरावर उनकी एक्स वाइफ आयशा मुखर्जी के साथ रहता है। धवन और आयशा का करीब 2 साल पहले तलाक हो चुका है।

Shikhar Dhawan की पोस्ट वायरल

धवन ने बेटे जोरावर के साथ कुल 4 तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह जोरावर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उनके साथ रोहित शर्मा और युवराज सिंह भी दिखाई दिए।

पोस्ट को कैप्शन देते हुए धवन ने लिखा, "WCL (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड) में दोस्तों को अपने बच्चों के साथ देखा... बस एक ही ख्याल आया कि काश जोरावर भी यहां होता। यह अलग तरह का मजा होता। बाद में, मैंने उसके बचपन की कुछ तस्वीरें देखीं... और फिर अचानक से सारी यादें ताजा हो गईं। कुछ पल वाकई दिल के सबसे करीब रहते हैं।"

अक्सर बेटे को लेकर भावुक होते हैं धवन

यह पहला मौका नहीं है कि जब धवन अपने से दूर रहे बेटे को लेकर भावुक हुए हों। इससे पहले भी कई बार वो इस तरह की पोस्ट शेयर कर चुके हैं।

Shikhar Dhawan

धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

धवन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 58 पारियों में धवन ने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 164 पारियों में गब्बर ने 44.11 की औसत से 6793 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में उन्होंने 27.92 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन जोड़े।

Read more: भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप मंडराए संकट के बादल, फंसा बड़ा पेंच; इंडिया-पाकिस्तान मैच भी मुश्किल में!

जसप्रीत बुमराह से शुभमन गिल तक, एशिया कप 2025 में इन 8 भारतीय स्टार्स का कटेगा पत्ता? इंग्लैंड दौरे का थे हिस्सा

Follow Us Google News