‘ऐसी हिंसा बर्दाश्त…’ बांग्लादेश में हिंदू महिला के साथ गैंगरेप के मामले पर शिखर धवन का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर जताया आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदू महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐसी हिंसा को अस्वीकार्य बताया।

iconPublished: 07 Jan 2026, 06:37 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 11:34 PM

Shikhar Dhawan condemed assault of hindu women in Bangladesh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक बार फिर सामाजिक मुद्दे पर बेबाक राय रखी है। बांग्लादेश में एक हिंदू महिला के साथ हुई अमानवीय घटना ने न सिर्फ आम लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि खेल जगत से जुड़े कई नामचीन चेहरों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है।

धवन उन खिलाड़ियों में रहे हैं जो मैदान के बाहर भी समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।

Shikhar Dhawan ने जताई चिंता

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा के साथ हुई बर्बरता के बारे में पढ़कर उनका दिल टूट गया। उन्होंने साफ कहा कि किसी के भी खिलाफ, कहीं भी ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। धवन ने पीड़िता के लिए न्याय और समर्थन की प्रार्थना भी की।

संन्यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़ाव

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कई विदेशी लीगों में नजर आ चुके हैं। पिछले साल उन्होंने कनाडा सुपर 60 में हिस्सा लिया, जहां वह व्हाइट रॉक वॉरियर्स की ओर से खेले थे।

Dinesh Karthik and Shikhar Dhawan pose with the Legends League Trophy, Jodhpur, September 23, 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमले

बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिंदुओं पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं, खासकर शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हालात और बिगड़ने की खबरें आई हैं। इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है।

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों में तल्खी

इसी बीच भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में भी तनाव देखने को मिला। बीसीसीआई और बीसीबी के बीच मतभेद उस समय और गहराए, जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 टूर्नामेंट को लेकर सख्त रुख अपनाया।

Read More: Ashes: बेन स्टोक्स को क्या हुआ? सिडनी टेस्ट में बीच मैच से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए अंग्रेज कप्तान

Jacob Bethell ने 22 साल की उम्र में एशेज में जड़ा पहला शतक, भावुक हुए पिता; स्टैंड्स में पूरे परिवार की आंखे हुई नम

दुबई के रेस्टोरेंट में शुरू हुई शिखर धवन और सोफी शाइन की प्रेम कहानी, कैसे परवान चढ़ा ये इश्क? जानिए