चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर शशि थरूर ने BCCI पर साधा निशाना! किया 204 शब्दों का भावुक पोस्ट

Cheteshwar Pujara: शशि थरूर ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें थरूर ने पुजारा की तारीफ की है और साथ ही बीसीसीआई पर निशाना साधा है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 11:02 AM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Shashi Tharoor Post on Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनके शानदार करियर का अंत हो गया। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को मुश्किल हालातों से निकाला।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के संन्यास के बाद न सिर्फ खेल जगत से, बल्कि राजनीतिक जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने पुजारा के करियर की तारीफ करते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है।

पुजारा का भावुक पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के साथ संन्यास की घोषणा की। अपने पोस्ट में पुजारा ने लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार पूरी मेहनत करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि यह मेरे लिए कितना खास था। लेकिन कहते हैं कि हर अच्छी चीज का एक अंत होता है। अब पूरे दिल से शुक्रगुजार होकर मैंने फैसला किया है कि मैं भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद!"

Shashi Tharoor Post on Cheteshwar Pujara retirement demand from BCCI for a dignified farewell worthy

शशि थरूर ने BCCI पर साधा निशाना

शशि थरूर ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के संन्यास पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. थरूर ने लिखा, “चेतेश्वर पुजारा का संन्यास मुझे अफसोस से भर देता है। भले ही यह हाल ही में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद तय हो गया था, लेकिन इसके बावजूद वह एक गरिमामयी विदाई के हकदार थे। उन्हें टीम इंडिया में थोड़ा और वक्त मिलना चाहिए था।"

शशि थरूर ने आगे कहा, "जब उन्हें टीम से बाहर किया गया, तो अपने चिर-परिचित जुझारूपन के साथ, वह घरेलू क्रिकेट में लौट आए और लगातार शानदार रन बनाए। लेकिन चयनकर्ताओं ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था, और कोई भी उन्हें हार मानकर संन्यास लेने के लिए दोष नहीं दे सकता।"

Cheteshwar Pujara का रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में शानदार आंकड़े छोड़े हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 7195 रन बनाए। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और भी दमदार रहा। 278 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 21,301 रन बनाए, जिसमें 66 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 352 रनों की रही।

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News