IND vs SA चौथा मैच रद्द होने पर शशि थरूर ने वेन्यू पर उठाए सवाल, लखनऊ की धुंध के बाद BCCI पर कसा तंज

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में लखनऊ की धुंध खिलाड़ियों के जोश पर भारी पड़ गई और मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने वेन्यू के चुनाव पर सवाल उठाया।

iconPublished: 17 Dec 2025, 11:09 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 11:34 PM

Shashi Tharoor on IND vs SA 4th T20I Abandoned: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। घने कोहरे और स्मॉग के कारण मैदान पर दृश्यता इतनी खराब थी कि टॉस तक नहीं हो सका।

इस फैसले से जहां स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को निराशा हाथ लगी, वहीं सोशल मीडिया पर भी नाराजगी देखने को मिली। इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मैच के आयोजन वेन्यू को लेकर बीसीसीआई पर तीखा तंज कस दिया।

छह निरीक्षणों के बाद टूटी उम्मीद

लखनऊ में बुधवार, 17 दिसंबर शाम को मुकाबले का टॉस 6:30 बजे होना था, लेकिन मौसम ने शुरुआत से ही खेल में खलल डाल दिया। कोहरे की वजह से अंपायरों ने बार-बार मैदान का निरीक्षण किया। 6:50 बजे, 7:30 बजे, 8 बजे, 8:30 बजे और फिर 9 बजे तक हालात का जायजा लिया गया, लेकिन दृश्यता में कोई खास सुधार नहीं हुआ। आखिरकार रात 9:25 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। उस वक्त मैदान पर इतना घना कोहरा था कि खिलाड़ियों के लिए गेंद देख पाना भी संभव नहीं था।

Shashi Tharoor ने दागे सवाल

मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सवाल उठाए कि ये सिर्फ कोहरा नहीं, बल्कि गंभीर प्रदूषण का असर था। इसी मुद्दे को उठाते हुए शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीसीसीआई के शेड्यूलिंग पर सवाल खड़े किए।

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिखा, "क्रिकेट फैंस लखनऊ में मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते रहे, लेकिन उत्तर भारत के शहरों में फैले घने स्मॉग और 411 के खतरनाक AQI के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि खेल संभव ही नहीं था। ये मैच तिरुवनंतपुरम में होना चाहिए था, जहां अभी AQI सिर्फ 68 है!"

अहमदाबाद में होगा फाइनल फैसला

सीरीज की स्थिति की बात करें तो भारत फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। अब निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की जीत से सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। अहमदाबाद में भारत का टी20 रिकॉर्ड मजबूत रहा है, ऐसे में अब सभी की नजरें इस करो या मरो मुकाबले पर टिकी होंगी, जहां मौसम नहीं बल्कि क्रिकेट सुर्खियां बटोरने की उम्मीद है।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?