IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच में टीम इंडिया की खराब हालत को देखकर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आई है।
विराट देश को आपकी जरूरत है... ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के हाल को देख शशि थरूर को आई 'किंग' कोहली की याद, लिखा भावुक पोस्ट

Shashi Tharoor on Virat Kohli: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को विराट कोहली की सबसे ज्यादा याद आई है। इतना ही नहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी मैच का हाल देखकर 'किंग कोहली' को याद किया और एक भावुक पोस्ट के जरिए उनसे संन्यास से वापसी की अपील की है।
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम हार के कगार पर है। इंग्लैंड जीत के लिए जरूरी 374 रनों के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गया है। इस बीच, शशि थरूर (Shashi Tharoor) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली की मैदान पर वापसी की कामना की है।
Shashi Tharoor की पोस्ट
शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैंने इस सीरीज में कई बार विराट कोहली को मिस किया, लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा। उनकी हिम्मत, आक्रामकता, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक मौजूदगी और बेहतरीन बल्लेबाजी शायद इस मैच का रुख बदल सकती थी। क्या अब भी उन्हें संन्यास से वापस बुलाया जा सकता है? विराट, देश को तुम्हारी जरूरत है!"
I’ve been missing @imVkohli a few times during this series, but never as much as in this Test match. His grit and intensity, his inspirational presence in the field, not to mention his abundant batting skills, might have led to a different outcome. Is it too late to call him out…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 3, 2025
चौथे दिन सिराज से हुई बड़ी चूक
मैच के चौथे दिन भारत की जीत की उम्मीदें तब धूमिल हो गईं जब मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच लपका, लेकिन गेंद बाउंड्री से छू जाने के कारण उन्हें विकेट नहीं मिल सका। इसके बाद ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शतक जड़ा। जिससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया। हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 113.26 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने इसी साल 2025, मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 के औसत से 9,230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक हैं।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर