IPL 2025: शशांक सिंह ने सीजन शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स के लिए की थी भविष्यवाणी जो सच साबित हुई, देखें पुराना वीडियो

आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने सोमवार को मुंबई इंडियंस को हराने के साथ ही टॉप-2 में अपनी जगह को पक्की कर लिया है। इस मैच के बाद Shashank Singh का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 27 May 2025, 09:53 AM
iconUpdated: 27 May 2025, 09:54 AM

Shashank Singh Prediction on Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे लेकर एक शख्स ने आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। पंजाब किंग्स के युवा होनहार बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने जो बात इस सीजन के शुरू होने से पहले अपनी टीम के टॉप-2 में फिनिश करने की बात एक इंटरव्यू के दौरान बोल दी थी। वो अब सही साबित हुई है।

Shashank Singh ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही की थी भविष्यवाणी

जी हां...पंजाब किंग्स की टीम के अनकैप्ड स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपनी टीम के टॉप-2 में फिनिश करने की भविष्यवाणी काफी समय पहले ही कर दी थी। वो अब पूरी तरह से सटीक साबित हुई है। इस बार पंजाब किंग्स के द्वारा रिटेन किए गए शशांक सिंह ने आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने टॉप-2 टीम में पंजाब किंग्स के क्वालीफाई होने का दावा दिया था।

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा- पंजाब किंग्स रहेगा टॉप-2 में

भारत हिंदी मीडिया के मशहूर जर्नलिस्ट शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर शशांक सिंह (Shashank Singh) को पॉडकास्ट में बुलाया गया था। जिसमें उनसे पूछा गया कि टॉप-4 टीम इस बार आपके हिसाब से कौनसी है। तो इस पर शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स का नाम सबसे पहले लिया। फिर उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स को मैं टॉप-2 में कह रहा हूं। जिस दिन 14वां मैच होगा ना, तो आपको मैसेज करूंगा कि सर आप प्लीज मेरा पॉडकास्ट वापस चलाओ। फिर शुभंकर मिश्रा ने उनसे ये कहा कि पक्का ना फिर मैं आपको ट्रोल करूंगा, तो शशांक सिंह ने बेधड़क कहा कि हां..हां.. बिल्कुल सर।

पंजाब किंग्स की जीत के बाद फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर दिलायी याद

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हराकर कम से कम टॉप-2 में होने का मार्ग भी तय कर लिया है। पंजाब किंग्स के 14 मैच में 19 अंक हैं और वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे निकल गए हैं। भले ही अब कुछ उलटफेर हो, लेकिन पंजाब किंग्स फिर भी दूसरे स्थान पर तो जरूर रहेगी। इस वीडियो को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर मिली जीत के बाद साझा किया है और उन्होंने एक्स पर लिखा है कि,

पंजाब किंग्स......शशांक सिंह ने कहा और शुभंकर मिश्रा के साथ शर्त लगाई कि PBKS टॉप पर रहेगा। वह सीजन के बाद मैसेज भेजेगा। शशांक बहुत आश्वस्त है और श्रेयस और रिटेन किए गए खिलाड़ी का दोस्त भी है, वह बहुत कुछ जानता है। पॉजिटिव और टॉप लेवल का आत्मविश्वास। पंजाब से प्यार

Also Read- MI vs PBKS: खराब फील्डिंग, घटिया बॉलिंग और... मुंबई ने पंजाब के खिलाफ क्यों गंवाया मैच? 3 पॉइंट्स में समझें

Follow Us Google News