श्रेयस अय्यर के साथ विवाद पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया तीखा बयान! बोले- "थप्पड़ मारना चाहिए था...

आईपीएल 2025 खत्म हो चूका है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है। इस सीजन क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) से एक ऐसी गलती हुई जिसका परिणाम उन्हें बहुत बड़ा चुकाना पड़ा। उन्होंने ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमे वह कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारें में ऐसी बात बोले, जो सभी को हैरान कर देने वाला है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 08 Jun 2025, 06:40 PM
iconUpdated: 08 Jun 2025, 11:34 PM

आईपीएल 2025 खत्म हो चूका है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है। इस सीजन क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) से एक ऐसी गलती हुई जिसका परिणाम उन्हें बहुत बड़ा चुकाना पड़ा। उन्होंने ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमे वह कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारें में ऐसी बात बोले, जो सभी को हैरान कर देने वाला है।

शशांक से हुई बड़ी गलती, पिता भी हुए नाराज

दरअसल शशांक सिंह रन लेते हुए बीच में रुक गए थे और फिर दोबारा वो भागने लगे। ऐसे में वे क्रीज तक नहीं पहुंच सके और रन ऑउट हो गए। शशांक की इसी लापरवाही की वजह से श्रेयस ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं शशांक के पिता ने भी उनसे नाराजगी जताई थी। वह कई दिनों तक उनसे बात नहीं किये थे।

अय्यर ने शशांक को दी गालियां

जब यह गड़बड़ी उनसे हुई तब कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनपर सभी के सामने गुस्सा किया, यहां तक की उन्हें गालियां भी दी थी। इसके अलावा वह हाथ मिलाने से भी मना कर दिए थे। इस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होने लगा था। अब शशांक ने इस पुरे मामले पर चुप्पी तोड़ी और खुद को गलत बताया।

मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था: Shashank Singh

बल्लेबाज (Shashank Singh) ने खुद को जिम्मेदार बताते हुए इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "मैं जैसा दौड़ रहा था, जैसे बीच पर टहल रहा हूं। उस वक्त अगर अय्यर मुझे थप्पड़ मारते तो भी सही होता। उन्होंने यह भी बताया कि उस रात अय्यर उन्हें डिनर पर ले गए और उन्हें समझाएं।

शशांक ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "श्रेयस सबको बराबर सम्मान देते हैं। कोई नहीं कहेगा कि उनमें एटीट्यूड या ईगो है। वो बहुत ही 'चिल बंदा' हैं। उन्होंने हमें छूट दी है कि मैच के दौरान अगर किसी के पास कोई सुझाव हो तो वो आकर बता सकता है। अगर उन्हें लगेगा कि सुझाव सही है, तो वो उस पर जरूर सोचेंगे। ऐसा कप्तान मिलना बहुत मुश्किल है।"

Read More: भारत नहीं बल्कि ये देश रोहित शर्मा और विराट कोहली को देगा 'फेयरवेल'! सामने आई बड़ी खबर

Follow Us Google News