Shardul Thakur: ‘वनडे विश्वकप साउथ अफ्रीका में है तो...’ टीम इंडिया में वापसी को लेकर शार्दुल ठाकुर को है उम्मीद, वापसी का भरोसा

Shardul Thakur: वनडे विश्वकप 2027 से पहले शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों में बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका अहम होगी और वे उसी स्लॉट को निशाना बना रहे हैं।

iconPublished: 28 Oct 2025, 09:51 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 09:58 PM

Shardul Thakur eyeing Team India comeback: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लंबे समय से व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर वापसी की उम्मीद जताई है। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार भारत के लिए खेल चुके शार्दुल इस वक्त घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

हालांकि अब तक उनके प्रदर्शन में वह धार नहीं दिखी है, लेकिन उनका मानना है कि निरंतर मेहनत और प्रदर्शन से वे दोबारा टीम इंडिया की जर्सी पहन सकते हैं। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे विश्वकप 2023 मुकाबले के बाद से शार्दुल (Shardul Thakur) भारत की व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।

टीम इंडिया में वापसी को लेकर बोले Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा, “मेरे लिए जरूरी है कि मैं लगातार मैच खेलूं और प्रदर्शन करूं। आखिरकार टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए आपको मैच जिताने वाले प्रदर्शन करने होते हैं। वही चीज़ मुझे दोबारा टीम में जगह दिला सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि वे इस वक्त पूरी तरह फिट और तैयार हैं, ताकि जब भी मौका मिले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकें।

Shardul Thakur gets ready for LSG's first home game, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, IPL, Lucknow, April 1, 2025

साउथ अफ्रीका विश्वकप पर नज़र

शार्दुल (Shardul Thakur) का लक्ष्य अब 2027 वनडे विश्वकप है, जो साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, “वनडे विश्वकप साउथ अफ्रीका में है, वहां एक बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत पड़ सकती है, जो नंबर 8 पर खेल सके। मैं उसी स्लॉट को लक्ष्य बना रहा हूं।” उन्होंने कहा कि उनका फोकस सिर्फ तैयारी पर है, ताकि किसी भी दिन उन्हें टीम में बुलाया जाए तो वे तैयार रहें।

Shardul Thakur kept his place in the team, Bangladesh vs India, World Cup, Pune, October 19, 2023

रणजी में मुंबई की कमान

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) फिलहाल मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती दो मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए और तीन पारियों में 38 रन बनाए। हालांकि शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन उनका कहना है कि सीजन लंबा है और वे वापसी की लय हासिल कर लेंगे।

अब राजस्थान से होगा अगला मुकाबला

मुंबई की टीम ने पिछला रणजी मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ ड्रॉ खेला था। अब टीम 1 नवंबर से जयपुर में राजस्थान के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में यशस्वी जायसवाल भी एक्शन में नजर आएंगे, ऐसे में टीम मुंबई से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे