SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाना है। यह मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से एक महीने पहले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत की।
SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

Sharafuddin Ashraf on Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 शुरू होने में बस एक महीना बाकी है। उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच, अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ ने स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल यह भी था कि एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कौन खेलेगा।
शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) अंडर-19 विश्व कप 2014 में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव भी थे। शराफुद्दीन अंडर-19 विश्व कप 2014 में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस समय 6 मैचों में 8 विकेट लिए थे।
एशिया कप 2025 फाइनल पर Sharafuddin Ashraf का बयान
स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में जब शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) से पूछा गया कि अफगानिस्तान एशिया कप 2025 का फाइनल खेल रहा है, तो शराफुद्दीन अशरफ ने कहा, "जिस तरह से लड़के कमिटेड हैं, हम भी उसी को ध्यान में रखते हुए खेल रहे हैं। जिस तरह अभी हमसे हमारी टीम से भी लोगों का जो प्रिडिक्शन है, वह यही है कि हम लोग चैंपियंस बने। और उसके लिए हमारे लड़के जितने भी है, उसकी तलाश में सब बहुत मेहनत कर रहे हैं कि किस तरह हम अफगानिस्तान को एक ट्रॉफी दिला सकें।"
एशिया कप 2025 का फाइनल होगा IND vs AFG मुकाबला?
जब शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) से पूछा गया कि इस बार एशिया कप 2025 का फाइनल कौन खेलेगा तो उन्होंने जवाब दिया, "हम प्रिडिक्शन कर सकते हैं कि अफगानिस्तान फाइनल खेलेगा और दूसरा जो है भारत के साथ हो और हम जीतेंगे।"
अफगानिस्तान की टीम का हालिया प्रदर्शन
अगर अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 से ही उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाना शुरू कर दिया था। उस टूर्नामेंट के बाद से ही टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी, जो टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी। अब एशिया कप में इस टीम पर सबकी नज़रें होंगी। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना ली है और अब उन्हें हल्के में लेना आसान नहीं है।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग