एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा अफगानिस्तान? SPORTS YAARI से खास बातचीत में SHARAFUDDIN ASHRAF ने किया खुलासा

Sharafuddin Ashraf: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड का हिस्सा बनने वाले शराफुद्दीन अशरफ ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। शराफुद्दीन ने पाकिस्तान को हराने की बात कही।

iconPublished: 10 Aug 2025, 04:43 PM
iconUpdated: 10 Aug 2025, 05:05 PM

Sharafuddin Ashraf Interview With SPORTS YAARI: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की। शराफुद्दीन को एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान के स्क्वॉड में जगह मिली है, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने पिछले करीब 2-3 सालों में कई बड़ी-बड़ी टीमों को पानी मंगवाया है।

हमारे साथ बातचीत के दौरान अफगानी ऑलराउंडर ने पाकिस्तान को एशिया कप की शुरुआत से पहले ही वॉर्निंग दे दी है। बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तानी पर हावी नजर आई है। ऐसे में 8 टीमों वाले टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों के बीद जबरदस्त राइवलरी देखने को मिल सकती है।

पाकिस्तान को हराने पर क्या बोले Sharafuddin Ashraf?

शराफुद्दीन अशरफ ने कहा, "बिल्कुल कोशिश करेंगे कि जिस तरह पिछले कुछ मैचों में उनको हराया, उसको बरकरार रखेंगे। हमारे लड़कों और टीम की कोशिश रहेगी इस दफा भी उनके हराएं। आगे भी इसके लिए काम कर रहे हैं कि हमारे सामने जो भी टीम आए उसको हराएंगे।"

2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दी थी पाकिस्तान को शिकस्त

बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराने का कमाल किया था। लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से कमाल जीत दर्ज की थी। मुकाबले में पाकिस्तान ने 50 ओवर में अफगानिस्तान के सामने 282/7 रनों का लक्ष्य रखा था। रन चेज करते हुए अफगान टीम ने 49 ओवर में 286/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी।

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान टी20 हेड टू हेड

गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस लिहाज से आइए जानते हैं टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड क्या कहता है। तो आपको बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में पाकिस्तान ने 4 में और अफगानिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की हैं।


Read more: SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: एशिया कप 2025 में कौन होगा अफगानिस्तान का सबसे तगड़ा कॉम्पिटीशन? शराफुद्दीन अशरफ ने किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News