‘W,W,W…’ शमार स्प्रिंगर की हैट्रिक से अफगानिस्तान हुआ ध्वस्त, दुबई में हुआ ऐतिहासिक कारनामा

Shamar Springer: दुबई में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शमार स्प्रिंगर की हैट्रिक ने अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत को ध्वस्त कर दिया।

iconPublished: 23 Jan 2026, 10:51 AM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 11:05 AM

Shamar Springer hat-trick in 3rd T20I: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर सीरीज में अपनी साख बचाई। इस मुकाबले के हीरो रहे तेज गेंदबाज शमार स्प्रिंगर (Shamar Springer), जिन्होंने निर्णायक समय पर हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि, यह जीत वेस्टइंडीज को सीरीज नहीं दिला सकी और टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

अफगानिस्तान की टीम पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, ऐसे में तीसरे मैच में भी उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम की नाकामी और स्प्रिंगर की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। अफगानिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

Shamar Springer की ऐतिहासिक हैट्रिक

मैच का सबसे अहम पल 19वें ओवर में आया, जब शमार स्प्रिंगर (Shamar Springer) ने लगातार तीन गेंदों पर गुरबाज, राशिद खान और शाहिदुल्ला को आउट कर हैट्रिक पूरी की। स्प्रिंगर ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड, खैरी पियरे और रेमन सिमंड्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Shamar Springer goes up in appeal, New Zealand vs West Indies, 1st ODI, Christchurch, November 16, 2025

T20I इतिहास में दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबलों को 38 और 39 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। इसके बावजूद तीसरे मुकाबले में मिली हार टीम के लिए निराशाजनक रही। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए यह जीत सम्मान बचाने वाली साबित हुई। एक ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 24 घंटे के भीतर दो हैट्रिक का बनना क्रिकेट इतिहास का एक बेहद यादगार पल बन गया। मुजीब उर रहमान ने 21 जनवरी को हैट्रिक लिया था तो वही अब शमार स्प्रिंगर (Shamar Springer) ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

ब्रेंडन किंग की कप्तानी पारी, फोर्ड का तूफानी कैमियो

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। कप्तान ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पारी की शुरुआत की और 4.1 ओवरों में 27 रन जोड़े। चार्ल्स 17 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन किंग ने एक छोर संभाले रखा।

Brandon King chops one away, Afghanistan vs West Indies, 3rd T20I, Dubai, January 22, 2026

ब्रेंडन किंग ने 35 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू फोर्ड ने सिर्फ 11 गेंदों में 27 रन ठोक दिए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे। शमार स्प्रिंगर (Shamar Springer) 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। अफगानिस्तान की ओर से जियाउर रहमान शरीफी, राशिद खान और अब्दुल अहमदजई ने 2-2 विकेट झटके।

गुरबाज–जादरान की साझेदारी के बाद लड़खड़ाई अफगान पारी

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवरों में 72 रन जोड़े। गुरबाज ने 58 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था, जबकि जादरान ने 27 गेंदों में 28 रन जोड़े।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल