बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20I से अपना रिटायरमेंट वापस लेते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अब तक किसी भी फॉर्मेट से आधिकारिक संन्यास नहीं लिया है।
Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने रिटायरमेंट का वापिस लिया फैसला, जताई ये ख्वाहिश
Shakib Al Hasan retirement plans: बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा मोड़ तब देखने को मिला जब पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20I से अपने रिटायरमेंट को वापस लेने का ऐलान कर दिया। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे शाकिब ने बताया कि उन्होंने अभी तक किसी भी फॉर्मेट से आधिकारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है।
शाकिब ने मोईन अली के पॉडकास्ट में साफ कहा कि वे तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20I से एक साथ रिटायर होने का प्लान रखते हैं। उनका कहना है कि वो बांग्लादेश लौटकर एक पूरी घरेलू सीरीज खेलना चाहते हैं, ताकि अपने फैंस के सामने आखिरी बार मैदान पर उतरकर सम्मानजनक ढंग से क्रिकेट को अलविदा कह सकें।
Shakib Al Hasan ने संन्यास से लिया यू-टर्न
करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे शाकिब (Shakib Al Hasan) ने पिछले वर्ष टेस्ट और टी20I से संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन अब पॉडकास्ट पर उन्होंने हैरान करते हुए कहा, “मैंने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट नहीं लिया है। यह पहली बार है जब मैं इसे सार्वजनिक कर रहा हूं।” उन्होंने आगे बताया कि उनका उद्देश्य बांग्लादेश लौटकर एक पूरी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है और उसके बाद तुरंत तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहना है।

Shakib Al Hasan की आखिरी ख्वाहिश
शाकिब (Shakib Al Hasan) ने साफ कहा कि उन्हें रिटायरमेंट के क्रम से कोई फर्क नहीं पड़ता—चाहे शुरुआत टी20I से हो, वनडे से या टेस्ट से। उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अपने देश में एक पूरी सीरीज खेल पाएं और फिर सम्मानजनक विदाई ले सकें। उनके मुताबिक, “मुझे बस एक पूरी सीरीज खेलनी है और फिर रिटायर होना है। मैं बस इतना चाहता हूं।”
देश वापसी पर सवाल और बढ़ी चुनौतियाँ
शाकिब मई 2024 से बांग्लादेश वापस नहीं लौटे हैं। अगस्त में अवामी लीग सरकार हटने के बाद देश में पैदा हुए हालात और एक FIR में उनका नाम आने के कारण वे लगातार बाहर ही रहे। हालांकि उस समय वे देश में मौजूद भी नहीं थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और भारत में टेस्ट मैच खेले, जिसमें कानपुर टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा।
स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल ने दी 'लीगल एक्शन' की धमकी, किसको होगा नुकसान?