रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को सौंपी कमान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में धमाकेदार आगाज को तैयार

Shakib Al Hasan: अबू धाबी टी10 लीग 2025 से पहले रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को कप्तान घोषित किया है। टीम 19 नवंबर को विस्टा राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में उतरेगी।

iconPublished: 08 Nov 2025, 07:27 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 07:42 PM

Shakib Al Hasan appointed as Royal Champs captain: अबू धाबी टी10 लीग 2025 से पहले रॉयल चैंप्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। टीम ने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। शाकिब का अनुभव, नेतृत्व क्षमता और ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें इस नई टीम का सबसे भरोसेमंद चेहरा बनाता है।

फ्रेंचाइजी का यह फैसला उनके विजन और आत्मविश्वास को दर्शाता है कि वे अपने डेब्यू सीजन में बड़ा प्रभाव छोड़ना चाहते हैं। रॉयल चैंप्स अबू धाबी टी10 लीग की नई टीम है, जो इस साल पहली बार मैदान में उतरने जा रही है। अनुभवी खिलाड़ियों और युवा जोश के मिश्रण से सजी यह टीम 19 नवंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जब उनका मुकाबला विस्टा राइडर्स से अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होगा।

Shakib Al Hasan ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

टीम की कमान संभालने को लेकर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा, “रॉयल चैंप्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह टीम बेहद प्रतिभाशाली है और हमारे पास शानदार कोचिंग स्टाफ है। हम मिलकर मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देंगे। नए टीम होने के नाते हमारा जोश और ऊर्जा चरम पर होगी, और हम यह साबित करना चाहते हैं कि हम क्या करने में सक्षम हैं।”

WhatsApp Image 2025 11 08 At 19 37 59 D8ceaf2b

कोच कोर्टनी वॉल्श ने बताई टीम की तैयारी

टीम के कोच और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज सर कोर्टनी वॉल्श ने बताया कि टीम ने तेजी और अनुकूलता पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, “अबू धाबी टी10 की तेज़ रफ्तार क्रिकेट के लिए हमने एक संतुलित टीम तैयार की है। खिलाड़ी अपनी भूमिका को बखूबी समझते हैं और उनका समर्पण देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने पहले ही सीजन में बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।”

सीईओ राजश्री शेठे ने साझा किया टीम का विजन

रॉयल चैंप्स की सीईओ राजश्री शेठे ने कहा, “हमारा ध्यान हमेशा एक ऐसी टीम तैयार करने पर रहा है जो कौशल, दृढ़ता और एकजुटता का प्रतीक हो। कैंप में खिलाड़ियों की ऊर्जा और तालमेल बेहद उत्साहजनक है। हमें भरोसा है कि रॉयल चैंप्स इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतेंगे और अपने नाम की तरह सच में ‘चैंप्स’ बनकर उभरेंगे।”

नए जोश और नए विज़न के साथ मैदान में उतरेगी रॉयल चैंप्स

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी और कोर्टनी वॉल्श की कोचिंग में रॉयल चैंप्स का लक्ष्य स्पष्ट है एक नई पहचान बनाना। टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और जुनून कूट-कूट कर भरा है। अबू धाबी टी10 लीग 2025 में रॉयल चैंप्स अपनी डेब्यू सीजन में ही “नए युग” की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Read more: कौन है नुपूर कश्यप? जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, तस्वीरें हो रही वायरल

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की झोली में आई एक और ट्रॉफी, किस खिलाड़ी को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड?