Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद वह तीन विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
राशिद, ब्रावो और नरेन की लिस्ट में शामिल हुए शाकिब अल हसन, टी20 में 500 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shakib Al Hasan 500 T20 Record: बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। शाकिब इस मुकाम तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं।
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एंटीगुआ एंड बारबुडा और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को 30 रन पर आउट कर अपनी लय पकड़ी। इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने काइल मायर्स और नवीन बिदैसी को आउट कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। शाकिब ने 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 500 विकेट के क्लब में शामिल कर दिया।
दिग्ग्ज क्लब में शामिल हुए शाकिब
इस उपलब्धि से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने उन दिग्गजों की सूची में जगह बनाई, जिनमें राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन और इमरान ताहिर जैसे नाम शामिल हैं। शाकिब के अब 457 टी20 मैचों में 502 विकेट हो गए हैं, उनका गेंदबाजी औसत 21.43 और इकॉनमी रेट 6.78 है।
खिलाड़ी | मैच | विकेट | औसत | इकोनॉमी |
राशिद खान | 487 | 660 | 18.51 | 6.59 |
ड्वेन ब्रावो | 582 | 631 | 24.4 | 8.26 |
सुनील नारायण | 557 | 590 | 22.03 | 6.17 |
इमरान ताहिर | 436 | 554 | 19.52 | 6.96 |
शाकिब अल हसन | 457 | 502 | 21.43 | 6.78 |
शाकिब बल्लेबाजी में भी दमदार
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने 25 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें दो शानदार छक्के और एक चौका शामिल था। उनके कुल टी20 रन अब 7574 हो गए हैं। वह टी20 में 7000 से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।

नेशनल टीम से बाहर हैं Shakib Al Hasan
शाकिब अल हसन पिछले साल अक्टूबर 2024 से बांग्लादेश की नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह लगातार दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते रहे हैं। सीपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन साबित करता है कि उम्र और अनुभव के बावजूद, वह अभी भी टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक हैं।
Read More Here: