IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इस बल्लेबाज ने SA20 में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया और अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया।
IPL 2026 में नहीं मिला कोई खरीददार, लेकिन SA20 में इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास; ठोक डाला रिकॉर्डतोड़ विशाल स्कोर
Table of Contents
IPL 2026 की नीलामी में जब इस बल्लेबाज के नाम पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई, तब कई सवाल खड़े हुए थे. क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज थी कि क्या यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में अपनी धार खो चुका है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से ऐसा जवाब दिया, जिसने सभी आलोचकों को चुप करा दिया.
SA20 2025-26 सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने वह कर दिखाया, जो अब तक लीग के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था. डरबन की तेज पिच पर खेली गई यह पारी न सिर्फ टीम के लिए संजीवनी बनी, बल्कि टूर्नामेंट के रिकॉर्ड बुक में भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई.
Shai Hope ने रचा SA20 का नया इतिहास
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रिटोरिया कैपिटल्स के ओपनर शे होप (Shai Hope) ने ऐतिहासिक पारी खेली. होप ने 69 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोक दिए और SA20 के इतिहास में एक मैच की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनकी इस पारी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
चौके-छक्कों की बारिश से Shai Hope ने बनाया रिकॉर्ड
शे होप (Shai Hope) की इस नाबाद 118 रन की पारी में 9 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. यानी उन्होंने अपने 90 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. उनकी टाइमिंग और पावर हिटिंग ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले SA20 में एक पारी का रिकॉर्ड काइल वेरेयने के नाम था, जिन्होंने 116 रन बनाए थे, लेकिन होप ने उनसे दो रन ज्यादा बनाकर इतिहास बदल दिया.

टी20 करियर के 200वें मैच में खास उपलब्धि
यह मुकाबला शे होप (Shai Hope) के टी20 करियर का 200वां मैच भी था. इस फॉर्मेट में उन्होंने 195 पारियों में 5,350 रन पूरे कर लिए हैं, जिसमें उनका औसत 31 से ज्यादा का रहा है. इस शतक के साथ यह उनका टी20 करियर का चौथा शतक और 27वां अर्धशतक रहा. इसी पारी के दौरान उन्होंने 400 चौके पूरे किए, जबकि उनके नाम अब 244 छक्के दर्ज हो चुके हैं.

खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी
इस सीजन की शुरुआत शे होप (Shai Hope) के लिए निराशाजनक रही थी. शुरुआती पांच मैचों में वह सिर्फ 88 रन ही बना पाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रन रहा था. लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने बड़ी पारी का इंतजार खत्म करते हुए तूफानी शतक जड़ा. यह पारी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी बेहद अहम रही, क्योंकि टीम को पहले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत मिली थी और ऐसे समय में होप की यह पारी किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई.
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन