Shai Hope Century: खत्म हुआ 8 साल का लंबा इंतजार, शाई होप ने मुश्किल वक्त में वेस्टइंडीज के लिए जड़ा शतक

Shai Hope Century: भारत और वेस्टइंडीज दिल्ली में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज के शाई होप ने शतक जड़कर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Oct 2025, 01:12 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 01:19 PM

Shai Hope Century: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

जॉन कैंपबेल के शतक के बाद से अब वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप के बल्ले से भी शतकीय पारी का नजारा देखने को मिला शाई होप ने 205 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक लगाया।

Shai Hope
Shai Hope Century

Shai Hope ने 8 साल बाद लगाया शतक

वेस्टइंडीज के शाई होप ने 8 साल के इंतजार को खत्म करते दिल्ली टेस्ट में शतक जड़ा। होप ने 8 साल पहले यानी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ शाई होप ने बक टू बैक शतक लगाए थे। उनका ये शतक 2970 दिन बाद आया है।

ये शाई होप के बल्ले से निकला तीसरा टेस्ट शतक रहा। इसी के साथ होप ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियों का ऑल-टाइम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के नाम था जिन्होंने दो टेस्ट शतकों के बीच 47 पारियां खेली थीं। होप ने 58 पारियों के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां:

  • 58 पारियां - शाई होप (2017-25)
  • 47 पारियां - जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20)
  • 46 पारियां - क्रिस गेल (2005-08)
  • 44 पारियां - ड्वेन ब्रावो (2005-09)
  • 41 पारियां - शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02)

Read More: IND vs WI: ऐसे तो नहीं थे बुमराह... दिल्ली टेस्ट में विकेट न मिलने पर बौखलाए, गुस्से में अंपायर से LIVE मैच में कह डाली ये बात

IND vs WI: John Campbell ने वेस्टइंडीज के 23 साल का सूखा किया खत्म, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके ये कारनामा

'बर्थडे गर्ल' ने टीम इंडिया के अरमानों पर फेरा पानी, एनाबेल सदरलैंड ने रचा इतिहास