Shai Hope की हिम्मत को सलाम... लाइव मैच में आंख में हुआ इंफेक्शन, 15 चौका 1 छक्का के साथ ने जड़ा धुंआधार शतक

NZ vs WI 1st Test, Shai Hope Century: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को लाइव मैच के दौरान आंखों में इंफेक्शन हुआ, जिसके चलते वो मैदान से बाहर था। डॉक्टर आराम करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन जब टीम मुश्किल में दिखी तो उन्होंने मोर्चा संभाला और ऐसा धांसू शतक जड़ा जिससे हर कोई उनके हिम्मत को सलाम कर रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Dec 2025, 02:25 PM

NZ vs WI 1st Test, Shai Hope Century: वेस्टइंडीज की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में टी20 और वनडे सीरीज खेली गई थी जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। सीरीज के पहले मैच की आखिरी पारी में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज की ओर से एक जुझारू पारी देखने को मिली।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को लाइव मैच के दौरान आंखों में इंफेक्शन हुआ, जिसके चलते वो मैदान से बाहर था। डॉक्टर आराम करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन जब टीम मुश्किल में दिखी तो उन्होंने मोर्चा संभाला और ऐसा धांसू शतक जड़ा जिससे हर कोई उनके हिम्मत को सलाम कर रहा है।

Shai Hope ने वेस्टइंडीज को दी उम्मीद

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। जीलैंड ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रनों का टारगेट दिया लेकिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 74 रनों पर 4 विकेट गंवा बैठी। इसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाई होप।

Shai Hope: आंख में इंफेक्शन के साथ जड़ा शतक

मुकाबले के तीसरे दिन शाई होप की आंखों में लाइव मैच के दौरान कुछ इंफेक्शन हो गया था जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। डॉक्टर्स ने उनकी (Shai Hope) आंख की हालत को देखते हुए उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी पर शाई होप को अपने देश के लिए कुछ करना था।

Image

चौथे दिन टीम को खराब स्थिति में देखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, वो चश्मा लगाकर क्रीज पर उतरे और अपनी टीम के लिए अहम रन बनाने के साथ-साथ शतक जड़ डाला।

टीम के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे होप

सेंचुरी का सफर तय करने में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्के का सहारा लिया। ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा। वो 183 बॉल पर 116 रन बनाकर एक छोर पर दीवार की तरह खड़े हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज ने 4 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन उसे 319 रन चाहिए होंगे। होप ने इसी मैच की पहली पारी में भी बल्ले से कमाल किया था। उन्होंने 107 गेंदों पर 56 रन रन किए थे। पूरी टीम 167 रनों पर बिखर गई थी।

Read More: Vaibhav Suryavanshi या अर्जुन तेंदुलकर, IPL में किसकी सैलरी है ज्यादा?

Virat Kohli: विशाखापट्टनम में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

India vs South Africa Live Streaming: विशाखापट्टनम में 'करो या मरो' मुकाबला, कब और कितने बजे से होगा? ऐसे कर पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग