Shahid Afridi On Irfan Pathan: एशिया कप 2025 के बीच शाहिद अफरीदी ने इरफान पठान पर बड़ा बयान दिया। तो आइए जानते हैं अफरीदी ने क्या बोला।
Shahid Afridi: 'मैं उसको मर्द मानता हूं जो...', शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, अब इस भारतीय के खिलाफ बिगड़े बोल

Shahid Afridi On Irfan Pathan: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जो पहले अपनी घटिया बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे और अब भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए जाने जाते हैं। अफरीदी ने एक बार नीच हरकत करते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के खिलाफ उल्टा सीधा बोला है।
पठान ने कुछ दिन अपने एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी को कुत्ते का गोश्त खाने वाला बोला था। पठान की इस बात को अफरीदी बर्दाश्त नहीं कर पाए और अब उन्होंने इस बात का बड़ा ही घटिया जवाब दिया।
क्या बोले Shahid Afridi?
पाकिस्तान के टीवी चैनल समा न्यूज पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि वो सिर्फ उसे ही मर्द मानते हैं जो उनके मुंह पर बात करता है। वायरल वीडियो में तो अफरीदी ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह की बातें उन्होंने की उससे साफ है कि वह इरफान के बारे में ही बोल रहे थे।

'फेस टू फेस बात करें' (Shahid Afridi)
अफरीदी ने कहा, "मैं उसी को मर्द मानता हूं जो सामने खड़ा होकर बात करे, मेरी आंखों में आंखें डालकर बात करे। पीठ पीछे जितनी बातें करनी हैं कर लें। कोई सामने आकर बात करे, फिर मजा आएगा ना क्योंकि बंदा जवाब भी दे सके। झूठ का क्या जवाब दो।"
इरफान पठान पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि पठान ने अपने इंटरव्यू में अब्दुल रज्जाक का भी जिक्र किया था। इस पर अफरीदी ने कहा, "रज्जाक को तो मैं अल्लाह मियां की गाय कहता हूं। खैर ये वही सोशल मीडिया का दौर और खुद को बताना और साबित करना की मैं बड़ा हिंदुस्तानी हूं। वो सारी जिंदगी साबित ही करते रहेंगे।"
Shahid Afridi accused @IrfanPathan of telling lies and challenged him to a face-to-face discussion. Afridi also claimed Pathan is attempting to prove his loyalty to India while opposing Pakistan.
— Slogger (@kirikraja) September 19, 2025
Who is gonna tell @SAfridiOfficial that Pathan doesn't need to prove anything, as… pic.twitter.com/3ViPYMve43
अफरीदी पर क्या बोले थे इरफान पठान?
गौरतलब है कि इरफान पठान ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि फ्लाइट में अफरीदी ने उन्हें बच्चा बोला था। इस बात का जवाब देते हुए इरफान ने उसी प्लेन में मौजूद अब्दुल रज्जाक से कहा था कि क्या अफरीदी ने कुत्ते का गोश्त खाया है, जो भौंक रहा है। इरफान ने आगे बताया था कि फिर अफरीदी की आवाज नहीं निकली थी।