शाहिद अफरीदी ने 'हिंदू' क्रिकेटर को धर्म बदलने पर किया विवश, खुला राज तो हैरान रह गई दुनिया

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगा है। पाकिस्तान के पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दावा किया है कि अफरीदी ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया था।

iconPublished: 07 Aug 2025, 08:51 PM

Shahid Afridi forces hindu Cricketer: पाकिस्तान क्रिकेट और उनके खिलाड़ी हमेशा किसी न किसी विवाद में फंसे रहते हैं। कभी ऑन-फील्ड लड़ाई, तो कभी टीम के अंदरूनी मतभेद। लेकिन एक मामला जो सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास के कुछ हिंदू खिलाड़ियों में से एक, दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने गंभीर आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू में बड़ा दावा करते हुए कहा कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करते थे। कनेरिया ने यह भी बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी उनके साथ खाना तक नहीं खाते थे। वहीं, इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने हमेशा उनका साथ दिया।

दानिश कनेरिया ने लगाया Shahid Afridi पर आरोप

दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया,"मेरा करियर अच्छी तरह चल रहा था। मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था और साथ ही काउंटी क्रिकेट भी। लेकिन टीम में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) जैसे खिलाड़ी मुझे परेशान करते थे। वो मेरे साथ खाना नहीं खाते थे और मुझ पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाते थे।"

Shahid Afridi pressured me to convert multiple times': Former Pakistani cricketer Danish Kaneria - Sports News | The Financial Express

कनेरिया, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 360 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं, ने बताया कि उन्हें टीम के भीतर धार्मिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि PCB ने भी उन्हें समर्थन नहीं दिया क्योंकि वो हिंदू थे।

Dussehra, Diwali, Danish Kaneria—Ex-Pakistani spinner's Hindu pride awakens in the right season

सनातन धर्म को मानते है सर्वोपरि

उन्होंने यह भी कहा कि वो सनातन धर्म को सर्वोपरि मानते हैं और हिंदू समुदाय के खिलाफ किसी भी अन्याय पर आवाज़ उठाते रहेंगे। "मेरे लिए मेरा सनातन धर्म सबसे ऊपर है। मैं कुछ गलत नहीं कह रहा, बस सच्चाई बता रहा हूं। पाकिस्तान में ऐसे कई केस हैं जो रिपोर्ट तक नहीं हुए। मैं अपनी हिंदू कम्युनिटी के लिए हमेशा लड़ूंगा।"

Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

Follow Us Google News