IND vs PAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने उगली 'आग'! भारतीय खिलाड़ियों की देशभक्ति पर उठाए सवाल, दिया विवादित बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बार फिर विवादित बयान देकर माहौल गर्मा दिया है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 12:17 AM

Shahid Afridi Controversial Statement: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले माहौल और भी गरमा गया है। रविवार को दुबई में होने वाले इस मच अवेटेड मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों की देशभक्ति पर सवाल उठाए और पुराने “बैड एग” विवाद को भी हवा दी।

ये मैच वैसे ही बेहद संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान का पहला क्रिकेटी मुकाबला होगा पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद। राजनीतिक और भावनात्मक रूप से पहले से गर्माए माहौल में अफरीदी का यह बयान तेल में आग डालने जैसा माना जा रहा है।

Shahid Afridi का विवादास्पद बयान

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दौरान हुए भारत-पाक चैंपियंस मैच रद्द होने की घटना को फिर से उठाया। अफरीदी ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट चलते रहना चाहिए, इससे रिश्ते बेहतर होते हैं। इंग्लैंड में लोगों ने टिकट खरीदे, खिलाड़ी प्रैक्टिस कर चुके थे, फिर अचानक मैच क्यों नहीं खेला गया? यह समझ से परे है।”

Shahid Afridi controversial statement ahead of Asia Cup 2025 IND vs PAK

यहीं नहीं, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने पुराने “बैड एग” वाले बयान को भी दोहराया, जिसे उन्होंने पहले शिखर धवन को लेकर कहा था। अफरीदी ने दावा किया कि उस खिलाड़ी के कप्तान ने भी उसे कहा था कि खेलना नहीं चाहते तो मत खेलो, लेकिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी मत करो।

अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों की देशभक्ति पर उठाए सवाल

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि कुछ भारतीय खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी अब भी अपनी देशभक्ति साबित करने में लगे रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में खिलाड़ी कई बार दबाव में रहते हैं और उन्हें धमकियां भी मिलती हैं। अफरीदी (Shahid Afridi) के अनुसार, “कुछ खिलाड़ी जन्म से ही ऐसा दिखाते आ रहे हैं और अब एशिया कप में कमेंट्री करते हुए भी वही कर रहे हैं।”

Shahid Afridi controversial statement ahead of Asia Cup 2025 IND vs PAK

कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं।

आप इस मैच को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, आप इस मैच को सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच मुफ्त में लाइव देखने के लिए आपको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल का रुख करना होगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और मैच की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News