Shahid Afridi Blast On PCB: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने ही बोर्ड की क्लास लगा दी। तो आइए जानते हैं कि अफरीदी PCB पर क्यों भड़के।
Shahid Afridi: भारत से हार के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने ही बोर्ड की लगाई क्लास, शोएब अख्तर को लेकर दिया बड़ा बयान

Shahid Afridi Blast On PCB: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तानी की बुरी तरह बेइज्जती की थी। इसके बाद बौखलाया पाकिस्तान कुछ शांत हुआ था, जिसमें पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल थे।
मुकाबले से पहले अफरीदी काफी हवा में उड़ रहे थे। लेकिन अब हार के बाद उन्होंने अपने ही बोर्ड यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्लास लगा दी। इस दौरान अफरीदी ने साथी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लेकर भी बात की।
Shahid Afridi ने किया शोएब अख्तर का समर्थन
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने अपने बोर्ड से कहा था कि उन्हें बुलाया जाए वो खिलाड़ी तैयार करेंगे। हालांकि बोर्ड की तरफ से अख्तर की इस बात पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया गया।

क्या बोले Shahid Afridi?
समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर का जिक्र करते हुए कहा, "शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट का इतना बड़ा नाम, उसे क्यों कहना पड़ रहा है कि मुझे बुलाओ, बल्कि आपको उसे इज्जत के साथ बुलाना चाहिए।"
अफरीदी ने आगे कहा, "अगर वो कह रहा है कि मैं करूं, तो जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। उस बेचारे को कहने की जरूरत पड़ रही है। अख्तर से कहो कि हमें फास्ट बॉलर निकलाकर दो।"
पाकिस्तान पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होना का खतरा
गौरतलब है कि सुपर-4 में भारत के खिलाफ मिली पहली हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने का खतरा मंडराने लगा है। अब पाकिस्तान के पास 2 मैच और बचे हैं। टीम को फाइनल के लिए अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। एक हार भी टीम का बेड़ा गर्क कर सकती है।

पाकिस्तान को अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 23 सितंबर को खेलना है। इसके बाद उनका अगला और मैच 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाक टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं