एशिया कप 2025 में भारत से 7 विकेट की करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आगबबूला हो गए। उन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कड़ी आलोचना करते हुए सैम अयूब को नसीहत दी।
'अपना दिमाग कूल रखो...' भारत से पीटने के बाद शाहिद अफरीदी हुए आगबबूला, गुस्से में सैम अयूब को दे डाली ये नसीहत

Shahid Afridi on Saim Ayub: एशिया कप 2025 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पड़ोसी मुल्क को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट की अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
वहीं इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम की नाकामी पर कड़ा रिएक्शन देते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया।
Saim Ayub पर भड़के Shahid Afridi
समा टीवी से बातचीत में अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, “इन बल्लेबाजों को हर हाल में रन बनाने होंगे। सैम अयूब (Saim Ayub) को अपना दिमाग ठंडा रखने की जरूरत है, उनको कहिए अपना दिमाग कूल रखो। पिच और कंडिशंस को देखो, पहली गेंद खेलो। आप मैच की पहली ही बॉल से शाहिद अफरीदी बनने की कोशिश कर रहे हो। क्रिकेट ऐसे नहीं खेली जाती।”
गेंदबाजों पर भी निकाला गुस्सा
केवल बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाज भी अफरीदी (Shahid Afridi) के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा, “मुख्य गेंदबाज को आराम दे दिया गया। भारत जैसी टीम के खिलाफ इस तरह का बॉलिंग अटैक बिल्कुल काम नहीं करेगा। इस समय टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं दिख रहा जो मैच जितवा सके।”
दुबई में शर्मसार हुआ पाकिस्तान
मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान की हालत पतली हो गई थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने सैम अयूब को गंवा दिया। इसके बाद मोहम्मद हारिस को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया।
कुलदीप यादव (3/18), वरुण चक्रवर्ती (2/22) और अक्षर पटेल (2/19) ने मिलकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 128 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक ने 13 गेंदों पर 31 रन की तेज पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Read more: 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर BCCI का रुख साफ, सुपर-4 IND vs PAK में भी यही कदम दोहराएगी टीम इंडिया!