'आप हमेशा सही नहीं होते...' शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर हमला किया, RO-KO को बताया रीढ़ की हड्डी

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना सपोर्ट भी दिया।

iconPublished: 10 Dec 2025, 04:28 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 04:34 PM

Shahid Afridi attacks Gautam Gambhir: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सीधा निशाना साधा है। अफरीदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में न केवल गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठाए, बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का सबसे अहम आधार बताया।

ये ध्यान देने वाली बात है कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पहले भी कई बार गौतम गंभीर पर हमला कर चुके हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ भी की।

अफरीदी ने RO-KO को बताया रीढ़ की हड्डी

टेलीकॉम एशिया से बातचीत में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों ने जिस मजबूत अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे ये साफ होता है कि वे आने वाले वर्षों में भी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "विराट और रोहित भारतीय बल्लेबाज़ी की रीढ़ की हड्डी हैं। उनके खेल का स्तर बताता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक आराम से खेल सकते हैं।"

Virat Kohli and Rohit Sharma

Shahid Afridi ने दी भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह

शाहिद आफरीदी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी कि भारत को इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए रोहित और विराट को कमजोर टीमों के खिलाफ मैचों में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट और महत्वपूर्ण सीरीज में मैदान पर उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद होगी।

अफरीदी ने गंभीर पर हमला किया

गौतम गंभीर पर टिप्पणी करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि कोच के रूप में गंभीर ने शुरुआत में ऐसा रवैया दिखाया, जैसे उन्हें लगता हो कि उनकी हर बात सही है। उन्होंने कहा, "कुछ समय बाद यह साफ हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते।" अफरीदी और गंभीर के बीच पुरानी खटास किसी से छिपी नहीं है। दोनों के बीच मैदान से लेकर बयानों तक कई बार गर्मा-गर्म माहौल देखा जा चुका है।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?