फखर जमान के आउट पर बौखलाए अफरीदी-यूसुफ! अंपायरिंग पर उठाए सवाल, IPL तक को घसीटा

Asia Cup 2025: फखर जमान (Fakhar Zaman) के आउट होने को लेकर पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी लगातार जारी है। अब, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी और मोहम्मद यूसुफ ने भी अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए आईपीएल को इस मामले में शामिल कर दिया है।

iconPublished: 23 Sep 2025, 04:57 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 05:34 PM

Shahid Afridi and Mohammad Yousuf on Fakhar Zaman Out: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। मैच के दौरान पाकिस्तान के ओर से कई विवादित घटनाओं को अनजाम दिया गया. लेकिन सबसे बड़ा विवाद पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान (Fakhar Zaman) के आउट को लेकर खड़ा हो गया।

फखर जमान के आउट के फैसले ने न सिर्फ मैदान पर बल्कि टीवी स्टूडियो और सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए टीम इंडिया पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या की गेंद को फखर जमान (Fakhar Zaman) के बल्ले ने हल्का सा छुआ, जो सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। ऑन-फील्ड अंपायर ने अपील मानते हुए उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, फखर ने मैदान नहीं छोड़ा और मामला तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के पास गया। उन्होंने कई एंगल से रिप्ले देखकर साफ किया कि सैमसन की उंगलियां गेंद के नीचे थीं। इसी आधार पर फखर जमान को आउट दिया गया। लेकिन बल्लेबाज इस फैसले से नाखुश दिखे और पवेलियन लौटते समय अपनी नाराजगी जाहिर की।

Fakhar Zaman के आउट पर बौखलाए अफरीदी-यूसुफ

मैच के बाद पाकिस्तानी चैनल ‘समा टीवी’ पर चर्चा के दौरान शाहिद अफरीदी ने अंपायरिंग पर तंज कसते हुए कहा, "उसे आईपीएल में भी तो अंपायरिंग करनी है।” वहीं मोहम्मद यूसुफ ने आरोप लगाया कि अंपायर ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया और सभी एंगल्स को नहीं देखा। अफरीदी ने यह भी कहा कि “बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को मिलना चाहिए था।"

मोहम्मद यूसुफ ने और आगे बढ़ते हुए यहां तक कह डाला कि भारत ने जानबूझकर फखर जमान को आउट कराया। उनके अनुसार, फखर उस वक्त सेट हो चुके थे और पहले ही जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ चौके जड़ चुके थे। यूसुफ ने कहा, "फखर ही पाकिस्तान की मुख्य उम्मीद थे, इसलिए उन्हें रोकना जरूरी था।"

टूर्नामेंट में पाकिस्तान की राह

बहरहाल, इस विवाद के बावजूद मैच का नतीजा साफ रहा। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 172 रन का लक्ष्य 7 गेंदें रहते हासिल किया। अब पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने की चुनौती और बढ़ गई है। उन्हें अपने अगले सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका को हराना ही होगा, वरना फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।

Read More Here:

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News