क्या IND vs PAK थर्ड अंपायर का IPL से है कोई रिश्ता? जानें शाहिद अफरीदी के आरोप की सच्चाई; FACT CHECK

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों और टीम ने अंपायर पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया था।

iconPublished: 23 Sep 2025, 10:53 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 11:34 PM

Shahid Afridi Links Third Umpire Connection with IPL: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप सुपर-4 का मैच विवादों में घिरा हुआ है। फखर जमां का आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आउट होने को लेकर दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने तो अपने बयान में थर्ड अंपायर पर आरोप लगते हुए आईपीएल का जिक्र किया।

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने सात गेंद रहते छह विकेट से जीत हासिल की। ​​इस जीत ने टीम इंडिया की फाइनल की राह आसान कर दी है।

कैसे आउट हुए फखर जमान?

मैच के तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद फखर जमान के बल्ले को हल्का छूकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथ लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने फखर को आउट करार दिया, लेकिन खिलाड़ी ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने विभिन्न एंगल से रिप्ले देखा और पुष्टि की कि गेंद सैमसन की उंगलियों में सही ढंग से पकड़ी गई थी। इसके बाद तीसरे अंपायर ने भी फखर को आउट घोषित किया। फखर इस फैसले से नाखुश दिखे और पवेलियन लौटते समय अपना गुस्सा जाहिर किया।

अफरीदी ने अंपायर पर लगाया आरोप

मैच के बाद पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने अंपायरिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उन्हें आईपीएल में भी अंपायरिंग करनी है।" उनके इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

IPL से जुड़ा है थर्ड अंपायर का रिश्ता?

अब इस विवाद पर फैक्ट चेक करना जरूरी है। रिकॉर्ड बताते हैं कि श्रीलंकाई अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने अब तक 18 टेस्ट, 132 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 158 टी20 मैचों में भी अंपायर या टीवी अंपायर की भूमिका निभाई है।

लेकिन ये दावा पूरी तरह गलत है कि उनका आईपीएल से कोई रिश्ता रहा है। अब तक पांच श्रीलंकाई अधिकारी आईपीएल में अंपायर या मैच रेफरी रह चुके हैं ग्रेम लेबरॉय, कुमार धर्मसेना, रंजन मदुगले, रोशन महानामा और टाइरोन विजेवार्डेने। पल्लियागुरुगे का नाम इनमें शामिल नहीं है।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News