भिखारी पाकिस्तान की फिर दिखी औकात, बिरयानी लेकर दौड़े शाहीन अफरीदी? SPORTS YAARI पर देखें Exclusive वीडियो

Shaheen Afridi: स्पोर्ट्स यारी की टीम ने दुबई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक वीडियो कैप्चर किया, जिसमें वह हाथ में कुछ लेकर भागते हुए दिखे।

iconPublished: 07 Sep 2025, 04:44 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 11:34 PM

Shaheen Afridi Sports Yaari Exclusive Video: पाकिस्तान देश को अक्सर उनकी खराब आर्थिक स्थिति के लिए ट्रोल किया जाता है। देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर भी आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि उन्हें या तो सैलरी नहीं मिली या फिर उनकी सैलरी बढ़ने की बजाय घट गई।

एशिया कप में पाकिस्तान के स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन पर बिरयानी को लेकर तंज कसा गया। दरअसल दुबई में स्पोर्ट्स यारी की टीम ने शाहीन अफरीदी का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह हाथ कुछ पकड़कर भागते हुए दिखाई दिए।

क्या हाथ में बिरयानी लेकर भागे Shaheen Afridi?

स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लूसिव वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी हाथ में कुछ पकड़े हुए बस की तरफ भाग रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह क्या पकड़े हुए थे। लोगों ने कयास लगा रहे हैं कि वह बिरायानी पकड़कर भाग रहे थे।

फैंन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, "ये भिखारी को जो मिला है ले लो।" इस कमेंट के साथ यूजर ने हंसने वाला इमोजी भी लगाया।

09 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत

दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले 2025 एशिया कप की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे।

पाकिस्तान का पहला कब और किसके साथ?

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत भारत के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में होगी। फिर पाक टीम ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद सुपर-4 स्टेज मुकाबलों की शुरुआत होगी।

Read more: Asia Cup 2025 से ड्रॉप किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल का दिखा रौद्र रूप, दलीप ट्रॉफी में खोल डाला धागा

Marnus Labuschagne: पहले 'शतक' और फाइनल में 'हैट्रिक', ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने क्रिकेट जगत को किया हैरान; देखें VIDEO

Follow Us Google News