Shaheen Afridi: बिग बैश लीग में अपमान के बाद अचानक पाकिस्तान लौटे शाहीन अफरीदी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी चिंता

Shaheen Afridi: बिग बैश लीग 2025-26 के बीच चोटिल होने के बाद शाहीन शाह अफरीदी अचानक पाकिस्तान लौट गए हैं। घुटने की चोट के चलते PCB ने उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए बुलाया है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 06:25 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 06:36 PM

Shaheen Afridi sent back to Pakistan:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी अचानक पाकिस्तान वापसी है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रहे शाहीन को बीच सीजन में ही टूर्नामेंट छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा है। इससे न सिर्फ फ्रेंचाइजी बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी हैरान हैं।

बीबीएल में शाहीन (Shaheen Afridi) का यह सफर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। चोट और खराब फॉर्म के बीच अब उनका बीच टूर्नामेंट लौटना पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का कारण बन गया है, खासकर तब जब टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है।

चोट के चलते पाकिस्तान लौटे Shaheen Afridi

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को बिग बैश लीग के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। यह चोट 27 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी, जब वह 14वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। दर्द के चलते शाहीन को लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा और वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके।

सोशल मीडिया पर शाहीन ने खुद दी जानकारी

पाकिस्तान लौटने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी की वजह बताई। उन्होंने लिखा कि ब्रिस्बेन हीट टीम और फैंस से उन्हें काफी प्यार और समर्थन मिला है, लेकिन अचानक लगी चोट के कारण उन्हें वापस बुलाया गया है। शाहीन ने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर लौटने की कोशिश करेंगे और तब तक अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहेंगे।

Image

टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर रिहैबिलिटेशन

PCB शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। फरवरी–मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका रिहैबिलिटेशन प्लान तैयार किया गया है। शाहीन पाकिस्तान के सबसे अहम टी20 गेंदबाजों में से एक हैं और नई गेंद से विकेट निकालने की उनकी क्षमता टीम के लिए बेहद जरूरी मानी जाती है।

BBL 2025-26 में नहीं छोड़ पाए खास असर

BBL 2025-26 शाहीन अफरीदी के लिए कुछ खास नहीं रहा। यह उनका बिग बैश लीग में पहला सीजन था, जिसमें उन्होंने चार मुकाबले खेले और सिर्फ दो विकेट हासिल कर सके। उनकी इकॉनमी रेट 11.19 रही, जो एक तेज गेंदबाज के लिहाज से काफी महंगी मानी जाती है। डेब्यू मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक ओवर में दो हाई फुल टॉस फेंकने के बाद उन्हें अटैक से भी हटा दिया गया था।

Read more: पूर्व PM खालिदा जिया के निधन से थमा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच, टल गए आज के डबल-हेडर मुकाबले

Pitch Rating: ईडन गार्डन के आगे टिक नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया, ICC ने पिच रेटिंग से खोल दी दुनिया की आंखें

IND vs NZ: 11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, BCCI ने अब तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान; क्या है वजह?