Shaheen Afridi बिग बैश लीग में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा। अफरीदी को पीसीबी ने इलाज और रिहैब के लिए तुरंत पाकिस्तान बुला लिया है। अफरीदी का वही घुटना फिर से चोटिल हुआ, जिसकी कुछ साल पहले सर्जरी हुई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टूर्नामेंट के बीच बाहर हुआ स्टार गेंदबाज
Table of Contents
T20 World Cup 2026, Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का विश्व कप में खेल पाना मुश्किल हो चला है।
अफरीदी बिग बैश लीग में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा। अफरीदी को पीसीबी ने इलाज और रिहैब के लिए तुरंत पाकिस्तान बुला लिया है। अफरीदी का वही घुटना फिर से चोटिल हुआ, जिसकी कुछ साल पहले सर्जरी हुई थी।
Shaheen Afridi को टूर्नामेंट में लगी चोट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 सीजन से घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे। इस चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा है और अब वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं।
JUST IN - Shaheen Shah Afridi 🇵🇰 has been ruled out of the remainder of #BBL15 due to a knee injury 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 30, 2025
- Following a flop BBL 2025-26, Shaheen Afridi finally has a valid reason to leave 😆
- What's your take 🤔pic.twitter.com/naD10ZBTMK
Shaheen Afridi लौटे घर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहीन की चोट को लेकर ब्रिसबेन हीट के मेडिकल स्टाफ से संपर्क किया था। यह फैसला लिया गया कि शाहीन को आगे के इलाज के लिए घर वापस भेजा जाए। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि वह फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक हो सकें।

पीसीबी ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है। हाल ही में, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें शाहीन, बाबर आजम और हारिस रऊफ को बीबीएल में खेलने के कारण शामिल नहीं किया गया था।
पाकिस्तान की बढ़ी चोट
शाहीन अफरीदी की इंजरी ने पाकिस्तान खेमे की टेशन बढ़ा दी है। टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने पर अफरीदी ने अफसोस भी जताया है। उन्होंने कहा कि वह दुखी हैं कि वो टीम के साथ पूरा सीजन नहीं खेल सके। हालांकि, अफरीदी कब तक रिकवर हो पाएंगे इसका पता मेडिकल टीम द्वारा किए जाने वाले अन्य टेस्ट के बाद लगेगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। अब अगर अफरीदी विश्व कप तक रिकवर नहीं हो पाते हैं, तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
Read More: T20 World Cup 2026 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड का हुआ ऐलान, राशिद खान को मिली कप्तानी