T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे, जल्द ही आने वाला है। इस बीच, पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इशारों इशारों में जहर उगला है।
'भारतीयों में नहीं है स्पोर्ट्समैनशिप…' टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व पाक कप्तान ने उगला जहर, सूर्या एंड कंपनी पर दिया बड़ा बयान
Shaheen Afridi on Team India: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बिगुल बज चुका है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सरहद पार से जुबानी जंग तेज हो गई है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भारतीय टीम और प्रशंसकों पर 'खेल भावना' (स्पोर्ट्समैनशिप) की कमी होने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरआत 7 फरवरी से होने वाली है. 15 फरवरी को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बिच होने वाला है. अब इस महामुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का ये बयान आग में घी डालने जैसा है।
Shaheen Afridi का विवादित बयान
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने कहा, "सरहद पार के लोगों में खेल भावना की भारी कमी नजर आती है। हम इसका जवाब जुबान से नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस से देंगे।" शाहीन की ये कड़वाहट एशिया कप 2025 के दौरान हुए उन वाकयों से जुड़ी है, जिसने दोनों देशों के बीच की खाई को और गहरा कर दिया है।

एशिया कप 2025 के दौरान हुआ ये विवाद
एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों की कड़वाहट खुलकर सामने आई। पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत और भारत के जवाबी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद टीम इंडिया ने सख्त रुख अपनाया। टूर्नामेंट के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ियों ने मर्यादा रखते हुए पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। विवाद तब और बढ़ गया जब फाइनल के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के बजाय उसे अपने साथ होटल ले गए।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन