MS Dhoni की मदद से ईशान किशन की टीम बनी चैंपियन? झारखंड की पहली SMAT ट्रॉफी जीत पर हुआ बड़ा खुलासा

MS Dhoni: झारखंड क्रिकेट टीम ने पिछले हफ़्ते हरियाणा को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) जीतकर इतिहास रच दिया। अब, ईशान किशन की कप्तानी में इस ऐतिहासिक जीत के पीछे एमएस धोनी की भूमिका को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

iconPublished: 25 Dec 2025, 04:33 PM
iconUpdated: 25 Dec 2025, 04:34 PM

Shahbaz Nadeem on MS Dhoni: झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) जीतकर भारतीय घरेलू क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे जहां मैदान पर कप्तान ईशान किशन और खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा, वहीं मैदान के बाहर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका भी बेहद अहम मानी जा रही है।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के जॉइंट सेक्रेटरी शाहबाज नदीम ने टीम की जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के योगदान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया, जिससे चर्चा तेज हो गई।

MS Dhoni को लेकर शाहबाज नदीम का खुलासा

शाहबाज नदीम के अनुसार, एमएस धोनी (MS Dhoni) पूरे टूर्नामेंट के दौरान झारखंड टीम के हर मैच पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे। नदीम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, "जब हमने सीजन की शुरुआत की, तब से लेकर कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति तक, हर बड़े फैसले में हमने धोनी की सलाह ली। वह हर मैच बहुत ध्यान से देखते हैं। पूरे SMAT टूर्नामेंट को उन्होंने फॉलो किया, खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों को नोट किया और हमसे इस पर चर्चा की। झारखंड के हर घरेलू खिलाड़ी के आंकड़े उन्हें याद हैं। वह झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।"

झारखंड ने SMAT में किया था शानदार प्रदर्शन

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पिछले हफ़्ते पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्रॉफी जीती, फाइनल में हरियाणा को हराया। ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि झारखंड ने पूरे टूर्नामेंट में अपने 11 मैचों में से सिर्फ एक मैच हारा, और फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले का सारांश

फाइनल मुकाबले की बात करें तो पुणे के एमसीए स्टेडियम में ये मैच एकतरफा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन ठोक दिए, जो इस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और 193 रन पर सिमट गई। इस तरह झारखंड ने 69 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?