KKR जीत चुकी है 3 खिताब, लेकिन मालिक शाहरुख खान को ये अवॉर्ड पाने में लग गए 33 साल

Shah Rukh Khan 1st National Award: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें यह अवॉर्ड हासिल करने में 33 साल का वक्त लगा। वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम KKR ने 18 साल में 3 आईपीएल खिताब जीत लिए हैं।

iconPublished: 23 Sep 2025, 07:22 PM

Shah Rukh Khan 1st National Award: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक आईपीएल के तीन खिताब जीत चुकी है। लेकिन खुद शाहरुख खान को एक अवॉर्ड जीतने के लिए 33 साल का वक्त लग गया।

यहां हम बात कर रहे हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान को करियर के पहले नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला।

Shah Rukh Khan के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर वाइफ गौरी गदगद

शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गौरी खान ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान की एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यह क्या सफर रहा है शाहरुख। नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई। बहुत हकदार... यह आपकी सालों की मेहनत और लगन का नतीजा है। अब मैं इस अवॉर्ड के लिए एक खास आवरण तैयार कर रही हूं।"

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

केकेआर जीत चुकी है तीन खिताब (Shah Rukh Khan)

बताते चलें कि शाहरुख खान की टीम अब तक आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में कुल 3 बार खिताब जीत चुकी है। टीम ने पहली बार 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

इसके बाद 2014 में एक बार फिर टीम ने खिताब अपने नाम किया था। मजे की बात यह रही थी कि इस बार की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कमाल किया था।

2024 में जीत तीसरा खिताब

फिर करीब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद कोलकाता ने तीसरा आईपीएल खिताब 2024 में जीता था। इस बार टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के लिए विनिंग कप्तान रहे। गौर करने वाली बात यह रही कि टीम ने इसके बाद श्रेयस अय्यर यानी खिताब जीतने वाले कप्तान को टीम से रिलीज कर दिया था।

Read more: दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

PAK vs SL Weather Forecast: कुदरत का निजाम करेगा पाकिस्तान का बेड़ा गर्क? जानिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में बारिश की कितनी उम्मीद

Follow Us Google News