Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले 2026 सीजन से पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैदान के बाहर काफी चर्चा में है। इसकी ओनरशिप सिर्फ शाहरुख खान के पास नहीं है, बल्कि इसमें एक और पार्टी भी शामिल है।
सिर्फ शाहरुख खान नहीं KKR के मालिक, टीम का 45% हिस्सा किसी और के नाम; आप भी जान लीजिए नाम
KKR Stakeholders List: आईपीएल 2026 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल करने के फैसले के बाद फ्रेंचाइजी पर सवाल उठ रहे हैं।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा निशाना टीम के सह-मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर साधा जा रहा है। हालांकि, बहुत से लोग अब भी ये नहीं जानते कि कोलकाता नाइट राइडर्स के अकेले मालिक शाहरुख खान नहीं हैं, बल्कि टीम का बड़ा हिस्सा एक अन्य बिजनेस ग्रुप के पास भी है।
Shah Rukh Khan के अलावा और कौन है KKR का मालिक?
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिकाना संरचना दो बड़े हिस्सों में बंटी हुई है। टीम की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास है। इसी वजह से शाहरुख खान को केकेआर का चेहरा माना जाता है और टीम से जुड़े फैसलों में उनका नाम सबसे ज्यादा सामने आता है। लेकिन इसके अलावा टीम की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी मेहता ग्रुप के पास है।

मेहता ग्रुप के चेयरमैन जय मेहता हैं, जो दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के पति हैं। यही कारण है कि जूही चावला को अक्सर कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन के रूप में देखा जाता है। टीम से जुड़े हर बड़े फैसले में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप दोनों की सहमति जरूरी होती है।
मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों हो रहा विरोध?
सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा मांग की जा रही है कि 2026 के सीजन में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शामिल न किया जाए। ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान पर 9.20 करोड़ रुपये का दांव लगाना कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। आलोचक इस फैसले के लिए सीधे तौर पर शाहरुख खान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि वास्तव में खिलाड़ी के चयन जैसे बड़े फैसलों में रेड चिलीज और मेहता ग्रुप दोनों की प्रबंधकीय सहमति शामिल होती है।
आईपीएल की तीन बार की विजेता है KKR
विवादों से हटकर देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है। फ्रेंचाइजी अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी है। केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 5 विकेट से हराकर पहली ट्रॉफी जीती। इसके बाद 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य हासिल कर दूसरी बार चैंपियन बनी। वहीं 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल अपने नाम किया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन