Shafali Verma: लेडी सहवाग के नाम से जानी जाने वाली शेफाली वर्मा ने 78 गेंद में 87 रन बनाए इसके बाद गेंद से उन्होंने 2 अहम विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त कर डाला।
Shafali Verma: बैट से रन बरसाने के बाद शेफाली वर्मा ने बॉल से भी दिखाया दम, 2 अहम विकेट चटकाकर तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर
Table of Contents
INDW vs SAW Final: विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का टारगेट रखा।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पहले तो बल्ले से दमदार पारी खेली उसके बाद से उन्होंने गेंद से भी दो अहम विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी।
Shafali Verma का शानदार कमबैक
लेडी सहवाग के नाम से जानी जाने वाली शेफाली वर्मा ने 78 गेंद में 87 रन ठोककर टीम इंडिया को 7 विकेट पर 298 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद दी है। शेफाली के लिए ये अर्द्धशतक काफी खास रहा क्योंकि यहां तक पहुंचने में उन्हें 3 साल लग गए।
इस अर्धशतक के साथ ही शेफाली वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में अर्धशतक जमाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज (महिला या पुरुष) बन गईं। शेफाली ने सिर्फ 21 साल और 278 दिन की उम्र में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Shafali Verma ने चटकाए 2 विकेट
ये तो हुई बल्लेबाजी की बात, इसके बाद शेफाली वर्मा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका की सुने लीस को 25 रन पर पवेलियन रवाना किया। उसके बाद अपने अगले ही ओवर में मारिजन कैप का बड़ा विकेट हासिल किया है। शेफाली के इन दो बड़े विकेट ने साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर की स्ट्रॉन्ग बल्लेबाजी को तोड़ डाला।
Shafali Verma does it again! 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
A sharp catch by Richa Ghosh behind the stumps 🫴#TeamIndia get their 4️⃣th wicket!
Updates ▶ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #INDvSA | #Final | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/0Q2ZmUHmuB
INDW vs SAW Final मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 299 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 173 रन बना चुकी है। वहीं टीम इंडिया की ओर से शेफाली वर्मा ने 2, दीप्ति शर्मा 1 और श्री चरणी ने 1 विकेट चटकाए हैं।
IND vs AUS 3rd T20 में भारत की जीत के 5 हीरो