Shafali Verma: कमबैक हो तो शेफाली वर्मा जैसा... 3 साल बाद जड़ा अर्द्धशतक, ODI क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

Shafali Verma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वापसी कर रही शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अर्धशतक जड़ते ही इतिहास रच दिया है।

iconPublished: 02 Nov 2025, 07:24 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 07:37 PM

Shafali Verma historic innings in final of ICC Women's World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेल रही है। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण मिला था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है।

लंबे समय बाद वापसी कर रहीं शेफाली वर्मा का बल्ला फाइनल मुकाबले में खूब चला। उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और इस फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। उन्होंने करीब 3 सालों के बाद वनडे में अर्धशतक जड़ा है।

Shafali Verma ने रचा इतिहास

फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा (Shafali Verma)ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वनडे करियर में यह उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो विश्वकप के फाइनल जैसे बड़े मंच पर आया है।

Shafali Verma in an Indian blue cricket jersey with tricolor accents holds a white bat raised in celebration after hitting a boundary, wearing a helmet and gloves, standing on a green field with stadium seating in the background. Quinton de Kock in a green South African jersey with number 23 looks on from nearby. The scene captures a moment from an international cricket match.

शानदार वापसी से किया सबको प्रभावित

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रही थीं और इस टूर्नामेंट के लिए शुरुआती स्क्वाड में उनका चयन नहीं हुआ था। हालांकि, प्रतीका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें सेमीफाइनल से टीम में जगह मिली। सेमीफाइनल में उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया।

प्रतीका रावल की जगह मिला मौका

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) खराब फॉर्म के चलते पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रही थीं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी की कोशिश की थी। इस बीच प्रतीका रावल ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह शेफाली वर्मा को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया।

भारत की मजबूत स्थिति

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 39 ओवर में 4 विकेट खोकर 223 रन बना लिए थे और मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल